6 से 20 फरवरी तक सलकनपुर में नहीं जा सकेंगे सड़क मार्ग से वाहन

सड़क मार्ग पर किया जाएगा डामरीकरण का कार्य, इसलिए रोप-वे एवं सीढ़ी मार्ग से जा सकेंगे श्रद्धालु-भक्त

रेहटी। मां बिजासन धाम सलकनपुर में ऊपर जाने के लिए बना सड़क मार्ग 6 से 20 फरवरी तक बंद रहेगा। इस दौरान श्रद्धालु-भक्त सीढ़ी एवं रोप-वे के माध्यम से ऊपर जाकर दर्शन कर सकेंगे। 6 फरवरी से सलकनपुर में मंदिर जाने वाले सड़क मार्ग पर डामरीकरण का कार्य शुरू कराया जा रहा है। यह कार्य 20 फरवरी तक समाप्त होगा। इस दौरान सड़क मार्ग को आवागमन के लिए पूरी तरह बंद रखा जाएगा। इस दौरान यहां आने वाले भक्त रोप-वे एवं सीढ़ी मार्ग से दर्शन करने के लिए जा सकेंगे।
सलकनपुर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त आते हैं। यहां आने वाले भक्तों को सुविधाएं मिले, इसके लिए लगातार यहां पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। मंदिर को भव्यता प्रदान करने के लिए भी मंदिर प्रांगण एवं नीचे की तरफ कई विकास कार्य चल रहे हैं। इसी तरह मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त चार पहिया एवं दो पहिया वाहन से भी जाते हैं। अब वाहनों से जाने वाले भक्तों को कोई परेशानियां न हो, इसके लिए ऊपर जाने वाले सड़क मार्ग को और ज्यादा बेहतर बनाया जा रहा है। इस पर डामरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। हालांकि इस सड़क मार्ग का चौड़ीकरण भी होना है, लेकिन फिलहाल जो मार्ग है उसे ही बेहतर किया जा रहा है। इसके लिए 6 से 20 फरवरी तक इस सड़क मार्ग को बंद रख जाएगा। इस संबंध में मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने सड़क मार्ग को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की थी। इसके बाद उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए थे कि सड़क का कार्य कराया जाए। अब पीडब्ल्यूडी विभाग ने इसके टेंडर जारी कर दिए हैं और 6 से 20 फरवरी तक यहां पर डामरीकरण कार्य करने का तय किया गया है। इस दौरान श्रद्धालु भक्तों के लिए सीढ़ी मार्ग एवं रोप वे चालू रहेगा। उन्होंने बताया कि भक्तों को कुछ दिनों होने वाली असुविधा का हमे खेद है, लेकिन उसके बाद श्रद्धालुओं को यहां आने के लिए ज्यादा सुविधाएं भी मिल सकेंगी।