सलकनपुर में नवरात्रि के दौरान उपर नहीं जाएंगे वाहन, 14 सितंबर से होंगे बंद, टैक्सियों से जा सकेंगे श्रद्धालु
देवी लोक निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने लिया निर्णय

रेहटी। सीहोर जिले केे प्रसिद्ध देवी लोक धाम सलकनपुर में 14 सितंबर से वाहनों कोे उपर जाने पर रोक लगाई गई है। यह व्यवस्था नवरात्रि तक जारी रहेगी। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओें को देखते हुए जिला प्रशासन ने टैक्सियों को जानेे की छूट दी है। जो भी श्रद्धालु उपर जाना चाहता है वह टैक्सियों के माध्यम से किराया देेकर उपर जा सकेगा। इसको लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह नेे सलकनपुर का दौरा भी किया एवं एसडीएम बुधनी राधेेश्याम बघेेल कोे इस संबंध में निर्देश भी दिया।
इस समय सलकनपुर में देवीलोक धाम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। लगातार निर्माण कार्यों कोे देखते हुए जिला प्रशासन ने अभी से व्यवस्था में बदलाव किया है। दरअसल नवरात्रि के दौरान सलकनपुर धाम पर देशभर से लाखोें की संख्या में श्रद्धालु-भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान दूर-दूर से आनेे वाले भक्त उपर तक अपने वाहन लेकर भी जातेे हैैं, लेकिन इस समय सलकनपुर में देवीलोक निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है। इसलिए व्यवस्था में अभी सेे बदलाव करते हुए 14 सितंबर से श्रद्धालु-भक्तों के वाहनोें को उपर जाने पर रोक लगाई गई है। इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौैर पर टैक्सियों को छूट दी गई है, ताकि कोई भी श्रद्धालु इन टैक्सियोें से किराया देकर उपर जा सकता है। यह व्यवस्था नवरात्रि तक रहेगी।
इनका कहना है-
सलकनपुर में देवीलोक केे निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है। आने वाले समय में नवरात्रि भी आ रही है, इसके लिए अभी से व्यवस्थाओें में बदलाव किया गया है, ताकि नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओें को कोेई परेशानियां नहीं आए। इसके लिए वाहनों कोे उपर जानेे पर रोक लगाई गई है।
– राधेश्याम बघेल, एसडीएम, बुधनी, जिला-सीहोर
सलकनपुर में चल रहे देवी लोक केे निर्माण कार्य कोे लेकर प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है। इसके लिए 14 सितंबर से उपर जाने वाले वाहनोें पर रोेक लगाई गई है। वैैकल्पिक व्यवस्था के लिए टैक्सियां उपलब्ध रहेंगी, जिनसेे श्रद्धालु-भक्त दर्शन करनेे के लिए उपर जा सकेंगे।
– महेश उपाध्याय, अध्यक्ष, सलकनपुर मंदिर समिति