कागजों में कर दिया मूंग चोरी का वेरीफिकेशन, अब नहीं दे पा रहे पुख्ता सबूत

रेहटी तहसील के चौहान वेयर हाउस में 209 बोरी मूंग चोरी का मामला

रेहटी। रेहटी तहसील के चौहान वेयर हाउस में हुई 209 बोरी मूंग चोरी के मामले में पुलिस की तहकीकात लगातार जारी है। पुलिस इस मूंग चोरी के मामले को जल्द से जल्द उजागर करना चाहती है, लेकिन वेयर हाउस संचालक एवं मप्र वेयर हाउसिंग कारपोरेशन बोरी कैप प्रबंधक द्वारा पुलिस को पुख्ता सबूत उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। इसके कारण पुलिस जांच में भी व्यवधान पैदा हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस मूंग चोरी के मामले में रेहटी थाने में हुई एफआईआर के बाद पुलिस द्वारा मप्र वेयर हाउसिंग कारपोरेशन बोरी प्रबंधक से भी वेरीफिकेशन के संबंध में जानकारी ली गई है, लेकिन कार्यालय में बैठे-बैठे ही इसका वेरीफिकेशन कर दिया गया है। अब पुलिस को इस मामले में पुख्ता सबूत उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। इसके कारण पुलिस मूंग चोरी के मामले को उजागर नहीं कर पा रही है।
रेहटी थाने में पिछले दिनों एफआईआर दर्ज कराई गई थी कि चौहान वेयर हाउस में 209 मूंग की बोरियों की चोरी हो गई। इस मामले में वेयर हाउस संचालक द्वारा वेयर हाउस के चौकीदार पर ही मूंग चोरी का आरोप लगाकर उन्हें बंद करवाया गया। मूंग चोरी के आरोप में पुलिस ने चौकीदार को पकड़कर कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया था और वे अब भी जेल में ही बंद है। इस मामले में उनकी जमानत भी नहीं हो पा रही है। कोर्ट का मानना है कि यह मामला अभी जांच में है और जांच पूरी होने तक उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती।
जयस उठा सकता है कदम-
मूंग चोरी के मामले में चौहान वेयर हाउस संचालक द्वारा चौकीदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद उन्हें पकड़ भी लिया गया। अब इस मामले में जय आदिवासी संगठन (जयस) कदम उठा सकता है। चौहान वेयर हाउस पर जो चौकीदारी कर रहे थे वे आदिवासी वर्ग से ही आते हैं। यह मामला जयस तक भी पहुंचा है और वे जल्द ही इस मुद्दे को लेकर सड़क पर आ सकते हैं।