आत्मनिर्भर भारत का संदेश लेकर साइकिल यात्रा पर निकला विदिशा का युवक

विदिशा से गुजरात के द्वारिका तक 2200 किलोमीटर की करेगा साइकिल यात्रा

आष्टा। युवाओं में आत्मनिर्भरता एवं आत्म निर्भर भारत की अलख जगाने व युवाओं की साइकिल के प्रति कम होती दिलचस्पी को बढ़ाने के लिए विदिशा के युवा शिवेंद्र यादव ने 2200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा शुरू की। शिवेंद्र यादव विदिशा से द्वारकापुरी तक साइकिल से जाएंगे एवं वापस भी आएंगे। उनकी साइकिल यात्रा सीहोर जिले के आष्टा पहुंची। यहां पर उनका सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।
यूं तो रोज कोई ना कोई अपना संदेश लोगों तक पहुंचाने का एक नया जरिया तलाशता है, किंतु कुछ लोग इस माध्यम से कुछ अच्छे मैसेज भी समाज में देकर जाते हैं। ऐसा ही मैसेज लेकर विदिशा के शिवेंद्र यादव जो कि ग्यारहवीं क्लास तक पढ़े हैं और स्वयं का व्यवसाय कर रहे हैं। उन्हीं के साथ 10 से 12 और युवकों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। शिवेंद्र यादव को विदिशा कलेक्टर एवं सीईओ जिला जनपद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वे भोपाल रुके। उन्होंने बताया कि विदिशा से निकलने के बाद भोपाल में नाइट होल्ड किया। उसके पश्चात सवेरे भोपाल से निकले। रास्ते में जहां लोगों को जानकारी लगी लोगों ने उनका हौसला बढ़ाया, स्वागत किया। स्वल्पाहार कराया। शिवेंद्र यादव के साथ उनके चार मित्र भी चल रहे हैं, जो समय-समय पर उन्हें व्यवस्था दे रहे हैं। शिवेंद्र यादव इस यात्रा में सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग कर रहे हैं। फेसबुक, व्हाट्सएप एवं स्टाग्राम के माध्यम से वे लोगों से।जुड़े।हुए हैं।
काम की ललक ने बनाया व्यवसायी –
शिवेंद्र यादव ग्यारहवीं क्लास तक ही पड़े हैं, किंतु उन्हें काम करने की लग्न थी और स्वयं ने अपना व्यवसाय चुना, जो की इंटीरियर डिजाइनिंग का कार्य बखूबी करते हैं। उनके साथ करीब 12 और साथी भी जुड़े हैं, जिन्हें शिवेंद्र रोजगार दे रहे हैं। प्रधानमंत्री के मन की बात का शिवेंद्र के जीवन में काफी असर हुआ और उन्होंने आत्मनिर्भर भारत का संदेश साइकिल से लेकर शुरू किया। एक तो साइकिल के प्रति लोगों में लगाव पैदा करना दूसरा बेरोजगार युवकों में आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक करना है। शिवेंद्र यादव अपनी यात्रा करीब 2200 किलोमीटर की पूरी करेंगे। उसके बाद साइकिल से ही वापस विदिशा लौटेंगे। कुल मिलाकर करीब 4400 किलोमीटर की साइकिल यात्रा लगभग 20 से 22 दिन मैं पूरी करेंगे। साइकिल यात्रा का जैसे ही सीहोर जिले के आष्टा में प्रवेश होने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से लगी तो शिवेंद्र यादव का अनेकों स्थानों पर स्वागत किया गया। देवकरण पहलवान मित्र मंडल द्वारा स्थानीय रेस्ट हाउस पर शिवेंद्र यादव का स्वागत किया गया एवं स्वल्पाहार कराया एवं उनसे चर्चा की। इस अवसर पर देवकरण पहलवान, दीपक मारुति, सोनू सेन, राजू सेन, सुरेश मालवीय, दीनदयाल परमार, ब्रदर सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। साथ ही पहलवान देवकरण मालवीय ने शिवेंद्र यादव को अपने उद्देश्य में सफलता एवं अपने सफर की मंगल शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version