रेहटी के शासकीय महाविद्यालय में विकसित किया जा रहा है विद्या वन
रेहटी। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जगह-जगह पौधरोपण किया जा रहा है तो वहीं अब मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार पर्यावरण संरक्षण एवं सघन वृक्षारोपण तथा विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने, स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक भाव उत्पन्न करने के उद्देश्य से विद्या वन भी विकसित किया जा रहा है। इसी को लेकर शासकीय महाविद्यालय रेहटी की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा एक साथ सभी विद्यार्थियों द्वारा नीम, पीपल, इमली सहित अन्य प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत मालवी ने बताया कि स्वाभाविक रूप से स्थानीय जलवायु मिट्टी और पारिस्थितिकी परिस्थिति के अनुकूल जिसमें ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन उत्सर्जित हो। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विद्या वन विकसित करने का महती प्रयास किया गया है। विद्या वन का निर्माण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजलि गढ़वाल के संरक्षण में किया गया। वृक्षों की वृद्धि एवं रखरखाव की जवाबदारी हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शेखर पैठारी, आशीष यादव, प्रियंका मेहरा, वंदना सल्लाम, विकास मर्सकोले, सुदीप चौहान, सहित सभी स्वयंसेवकों एवं विधार्थियों को डॉ लेखिका श्रीवास्तव एवं डॉ दीपक रजने द्वारा इन पौधों की देख-रेख हेतु संकल्प दिलाया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।