सीहोर। जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव चंदेरी के किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इन ग्रामीणों ने भोपाल पहुंचकर कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ग्राम चंदेरी के किसानों की मांग है कि बीएसआई की भूमि में से आवासीय पट्टे एवं औद्योगिक क्षेत्र में से ग्राम चंदेरी के अंतर्गत आने वाली भूमि में से 10 एकड़ जमीन ग्रामीणों को आवास बनाने के लिए दी जाए।
ग्राम चंदेरी के किसान एवं समाज सेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में चंदेरी वासियों व किसानों ने रैली निकालकर औद्योगिक क्षेत्र बड़ियाखेड़ी व चंदेरी की पहाड़ी पर पहुंचकर प्रदर्शन कर औद्योगिक क्षेत्र का घेराव किया एवं धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद ग्राम नई चंदेरी व पुरानी चंदेरी के ग्रामीण किसान भोपाल पहुंचे और यहां पर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने ज्ञापन का वाचन करते हुए कहा कि ग्राम नई चंदेरी जो कि पीढ़ियों से बीएसआई (शुगर फैक्ट्री) की भूमि में बसा हुआ है। इसमें शासकीय प्राईमरी स्कूल भवन, शासकीय माध्यमिक शाला का भवन, आंगनबाड़ी भवन, शासकीय सांस्कृति भवन, हनुमान मंदिर, राम मन्दिर भी स्थापित है। उक्त बीएसआई की भूमि को गांव नई चंदेरी की आबादी भूमि घोषित किया जाए। औद्योगिक क्षेत्र बड़ियाखेड़ी में ग्राम चंदेरी की राजस्व की शासकीय 150 एकड़ में से औद्योगिक क्षेत्र बड़ियाखेड़ी औद्योगिक विकास निगम को दी गई हैं। इसमें ग्राम चंदेरी की भूमि है, उक्त भूमि में से 10 एकड़ भूमि ग्राम चंदेरी वासियों हेतु आवासीय भूमि घोषित की जाए। इस दौरान सरपंच विष्णु मेवाड़ा, गोपाल सिंह, मांगीलाल, शंकर सिंह, श्याम लाल, नरेश, ज्ञानसिंह, विनोद, ब्रह्मसिंह, चैनसिंह, जसमत सिंह, भेरूसिंह, मांगीलाल, शंकर सिंह, श्याम लाल, नरेश, ज्ञानसिंह, विनोद, प्रेम सिंह, जितेन्द्र, प्रदीप, हरिसिंह, अरविन्द, कुमेरसिंह, सुखराम, गौरेलाल, भारत मोहन, राजु, राजेश, सोनू, चाँदसिंह, मोरसिंह, मनोज, रामदेव, अरूण, स्वरूपसिंह, तुलसीराम, भेवान सिंह, कुमेरसिंह, दिनेश, करण सिंह, प्रहलाद सिंह, कृपालसिंह, रवि, माधोसिंह, रतन सिंह सहित सेकड़ों की संख्या में ग्राम चन्देरी ग्रामीणजन व किसान उपस्थित रहे।