रतनपुर में हुए जमीनी विवाद को लेकर ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

रेहटी। रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम रतनपुर में पिछले दिनों दो पक्षों में जमीनी विवाद हो गया था। इस विवाद में दोनोें पक्षोें की तरफ से हमला किया गया। इस दौरान कई लोग घायल भी होे गए थे। घटना की एफआईआर दोनों पक्षों की तरफ से रेहटी थाने में दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इधर रतनपुर में एक पक्ष के लोगों ने ग्रामीणोें के साथ मिलकर रेहटी थाने का घेराव कर दिया। इनकी मांग है कि पुलिस ने अब तक आरोेपियोें को गिरफ्तार नहीं किया है।
ग्राम पंचायत रतनपुर मेें यादव समाज के लोगोें द्वारा लंबे समय से जमीन पर खेती की जा रही है। इस जमीन को लेकर यादव एवं गांव के ही एक अन्य समाज केे लोगों में लंबे समय से विवाद भी चल रहा है। यह विवाद पिछले दिनोें ज्यादा बड़ गया और दोनोें पक्षों के लोग हथियारोें के साथ आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षोें में लड़ाई भी हो गई। इस लड़ाई में यादव समाज से 6 लोग घायल हुए तो वहीं दूसरे पक्ष के भी 5-6 लोग घायल होे गए। दोनों पक्षों नेे रेहटी थानेे में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके कारण अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। अब गांव केे दूसरे पक्ष नेे ग्रामीणोें के साथ मिलकर रेहटी थानेे का घेराव कर दिया एवं आरोेपियों को गिरफ्तार करनेे की मांग की है। हालांकि मामले की जांच चल रही है, ऐसे में पुलिस भी अब कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। जांच पूरी होने के बाद आरोेपियोें को पकड़ा जाएगा।

Exit mobile version