
रेहटी। रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम रतनपुर में पिछले दिनों दो पक्षों में जमीनी विवाद हो गया था। इस विवाद में दोनोें पक्षोें की तरफ से हमला किया गया। इस दौरान कई लोग घायल भी होे गए थे। घटना की एफआईआर दोनों पक्षों की तरफ से रेहटी थाने में दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इधर रतनपुर में एक पक्ष के लोगों ने ग्रामीणोें के साथ मिलकर रेहटी थाने का घेराव कर दिया। इनकी मांग है कि पुलिस ने अब तक आरोेपियोें को गिरफ्तार नहीं किया है।