
सीहोर। सीहोर एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी नितिन टाले ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सीहोर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात अभी तक भी स्टेशन मास्टर द्वारा रेलवे की संपत्ति पर शिलान्यास एवं लोकार्पण पट्टिकाओं को समुचित रूप से नहीं ढाकने पर यह नोटिस जारी किया गया है। इधर बुधनी जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायत जहाजपुरा के सचिव अमर सिंह पर आचार संहिता कोे लेकर लापरवाही सामनेे आने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिम्मेदार अधिकारियों ने उन्हें अभय वरदान दे दिया है। दरअसल बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत जहाजपुरा केे सचिव अमर सिंह अधिकारियों के बेहद करीबी हैं। इतनी बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद भी उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्राम पंचायत जहाजपुरा में आचार संहिता लगने के 72 घंटे के बाद भी दीवारों पर लिखी सरकार की योजनाओें को नहीं पुतवाया गया था। ग्राम पंचायत के सामने ही आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा था। यह खबर मीडिया की सुर्खियां भी बनीं, लेकिन जिम्मेदारों ने लापरवाह सचिव पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पंचायत सचिव की इसी लापरवाही का खामियाजा कई ग्रामीण भी भुगत रहे हैं। उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओें का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। अब जहाजपुरा के ग्रामीण भी पंचायत सचिव कोे लेकर लामबंद होने लगे हैं।