
सीहोर। बुधवार को कोठरी स्थित वीआईटी (वैल्लोर इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी) के छात्र नैतिक आनंद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। छात्र बिहार के सिवान जिले का रहने वाला था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र तनाव में रहता था, उसी के चलते यह कदम उठाया है। पुलिस को छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने माता-पिता से माफी मांगी है। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि पापा-मम्मी सॉरी… यहां बता दें कि इसी कॉलेज में पिछले महीने छात्रों को हनुमान चालीसा नहीं पढ़ने देने को लेकर भी बवाल हुआ था।
पुलिस के अनुसार चर्च के सामने महादेवा मिशन सिवान बिहार निवासी नैतिक आनंद (21) पिता नागेंद्र प्रसाद कोठरी वीआईटी यूनिवर्सिटी में एमटेक एंट्री गे्रटेड फाइव ईयर का कोर्स कर रहा था। अभी वह सेकंड ईयर में था। बुधवार को वह दोपबर 11:45 बजे परीक्षा देकर अपने रूम नंबर 222 में वापस आया था। इसके बाद जब उसका रूम पार्टनर आया और उसने देखा तो अंदर से दरवाजा बंद मिला। रूम पार्टनर ने काफी दरवाजा खटखटाया। फिर भी कोई जवाब नहीं आया तो सुपरवाइजर, गार्ड को सूचना देकर बुलाया। सुपरवाइजर, गार्ड ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर नैतिक रस्सी से फंदे पर लटका हुआ मिला।
तनाव में रहता था छात्र-
पुलिस की मानें तो नैतिक ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया उसका स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। प्रारंभिक जांच में यह जरूर पता चला है कि वह तनाव में रहता था। पुलिस को नैतिक के दोस्त ने बताया कि तीन पेपर अच्छे नहीं गए थे, उसी वजह से वह परेशान रहता था और आत्महत्या करने जैसी बात करता था। नैतिक के पास से सुसाइड नोट मिलने की भी जानकारी सामने आई है।
सुसाइड नोट मिला, बताया बीमारी से पीड़ित-
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार जेब की तलाशी लेने पर सुसाइड नोट मिला है। अमलाहा चौकी प्रभारी अवनीश मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक ने पूर्व में जो सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उल्लेख है कि वह पिछले 5 साल से हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी से पीड़ित है। उसका इलाज भी जारी है। दवाई गोली भी लेने के बाद कोई असर नहीं होने से इसका असर पढ़ाई पर पढ़ रहा था, इस कारण से उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुसाइड नोट में अंग्रेजी में उसने लिखा- ‘सॉरी मम्मी पापा’।
एसपी मयंक अवस्थी पहुंचे वीआईटी कैंपस-
घटना को लेकर पुलिस भी बेहद सतर्क है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने भी वीआईटी पहुंचकर मामले की जानकारी ली। वीआईटी में सैकड़ों बाहर के छात्र-छात्राएं रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर भी अब कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं। नैतिक आनंद की मौत की सूचना मिलने पर उसके सिवान स्थित घर पर मातम छा गया है। इधर बताया जा रहा है कि प्रबंधन के कुछ निर्णयों के कारण यूनिवर्सिटी के कई छात्र-छात्राएं तनाव में भी हैं।