News

Vivo V25 Pro 5G , धांसू फीचर्स के साथ मई में हो सकता है लांच

 Vivo V25 Pro 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रहा है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है लेकिन फोन के जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। यह फोन हाल ही में IMEI डाटाबेस और यूरेशियन इकोनॉमिक कमीशन (ईईसी) सर्टिफिकेशन लिस्टिंग समेत कई वेबसाइटों पर दिखाई दिया था। Vivo V25 Pro 5G को रीब्रांडेड Vivo S15 Pro कहा जा रहा है जिसे इस हफ्ते की शुरुआती में चीन में लॉन्च किया गया था। बता दें कि Vivo S15 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 SoC से लैस है। वहीं, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले भी दिया गया है। इसमें 12GB रैम, 256GB स्टोरेज और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।

Vivo V23 Pro 5G की बात करें तो इसे भारत में Vivo S12 Pro के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया था। Vivo S15 Pro 5G भारत में Vivo V25 Pro 5G के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में यह फोन V2158 मॉडल नंबर के साथ IMEI डाटाबेस पर देखा गया था। फोन में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज दी जा सकती है। Vivo ने भारत में Vivo V25 Pro 5G के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Vivo S15 Pro को चीन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है जिसकी कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपये) है। वहीं, इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है जिसकी कीमत CNY 3,699 (लगभग 42,600 रुपये) है। अगर Vivo V25 Pro 5G सही में Vivo S15 Pro का रीब्रांड वर्जन होगा तो उम्मीद की जा सकती है इसकी कीमत भी इसी के आस-पास होगी।

अपकमिंग Vivo V25 Pro 5G के फीचर्स काफी हद तक Vivo S15 Pro जैसे हो सकते हैं। इसमें 6.56 इंच का फुल-एचडी+ सैमसंग ई5 एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hzहै। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 SoC दिया गया है। साथ ही 12GB तक रैम दी गई है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766V प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इस हैंडसेट में 256GB स्टोरेज भी मौजूद है। इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button