News

Vivo Watch 2 स्मार्टवॉच, करेगी 24 घंटे हेल्थ की निगरानी

Vivo ने अपनी पहली Smart Watch पिछले साल सितंबर में वीवो वॉच नाम से लॉन्च की थी। स्मार्टवॉच एक स्लीक डिज़ाइन और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आई, जिसने इसे अपने साथियों के बीच अलग खड़ा किया। ब्रांड ने चीन में दूसरी पीढ़ी की Vivo Watch 2  की घोषणा की गई है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जैसे ई-सिम सपोर्ट और लंबी बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुआ है। आइए जानते हैं  Vivo Watch 2 की कीमत और शानदार फीचर्स के बारे में..

स्मार्टवॉच की कीमत 1,299 युआन करीब 15,368 रुपए रखी गई है। अगर आप ई-सिम चालू होने के बाद इस्तेमाल करेंगे तो आपको 7 दिनों की अल्ट्रा-लॉन्ग बैटरी लाइफ के साथ एक स्मार्टवॉच मिलती है। अगर ई-सिम बंद कर दिया जाये तो बैटरी लाइफ 14 दिनों तक चल सकती है। वीवो वॉच 2 भी हिमालया एफएम और नेटएज क्लाउड म्यूजिक के सपोर्ट के साथ आता है, जिससे स्मार्टफोन से कनेक्ट किए बिना सीधे म्यूजिक स्ट्रीम करना संभव हो जाता है। दर्जनों बिल्ट- स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्टवॉच 50ATM वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ रेटिंग के साथ आती है जिससे आप इसे तैराकी के दौरान भी उपयोग कर सकते हैं।

स्मार्टवॉच की खास बात ये है की ये 24 घंटे हेल्थ की निगरानी कर सकती है। यूजर इसकी मदद से हार्ट रेट मॉनिटर, और ब्लड में ऑक्सीजन लेवल की जांच भी कर सकते हैं। इसका डेटा फ़ोन में ऑटोमैटिक सिंक हो जाता है। ये स्मार्टवॉच तनाव की निगरानी के साथ पानी पीने की भी याद दिलाती है। इस वॉच में इमरजेंसी फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे की फायर सर्विस, इमरजेंसी में पुलिस को लोकेशन शेयर करने जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button