नर्मदा तट पर स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान, नुक्कड़ नाटक से दिया नदी संरक्षण का संदेश

सीहोर। शासकीय महाविद्यालय रेहटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मां नर्मदा के पावन तट आंवलीघाट में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने न केवल श्रमदान कर घाट की सफाई की, बल्कि विभिन्न माध्यमों से ग्रामीणों और श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया।
कार्यक्रम का आगाज महाविद्यालय परिसर में गरिमामय ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसे प्राचार्य डॉ. अंजली गड़वाल ने संपन्न किया। इसके पश्चात एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुनीत कुमार मालवी और डॉ. दीपक रजने के निर्देशन में स्वयंसेवकों का दल आंवलीघाट पहुंचा।
नुक्कड़ नाटक से किया जागरूकता
स्वयंसेवकों ने नर्मदा घाट पर सफाई अभियान चलाकर कचरा एकत्रित किया। रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वहां उपस्थित लोगों को नदी में पॉलीथीन, पाउच और अन्य अपशिष्ट पदार्थ न फेंकने की अपील की गई। विद्यार्थियों ने लोगों को प्रेरित किया कि वे मां नर्मदा को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें और मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहें।
नर्मदा गाथा और मतदान का महत्व
शिविर के बौद्धिक सत्र में कथावाचकों और नर्मदा परिक्रमावासियों ने विद्यार्थियों को मां नर्मदा की महिमा और परिक्रमा के आध्यात्मिक महत्व के बारे में जानकारी दी। इसी कड़ी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. अरविंद अहिरवार ने विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस एक ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों को समाज के प्रति उनके कर्तव्यों का बोध कराता है। इस अवसर पर डॉ. मंगल सिंह बामने, दीपक जाटव, राजेश अहिरवार, प्रियेश ब्राह्मी, मेघदूत शर्मा, मनीष मोनिया सहित वरिष्ठ स्वयंसेवक नीलू धुर्वे, चैन सिंह, मुकेश बारेला, बृजेश बारेला और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



