रेहटी महाविद्यालय की रासेयो द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवं शपथ का आयोजन
रेहटी। शासकीय महाविद्यालय रेहटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा उप निर्वाचन के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजली गढ़वाल के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली महाविद्यालय परिसर से बाजार चौक, पुराने बस स्टैंड तक निकाली गई। बस स्टैंड पहुंचकर समस्त स्वयंसेवक एवं गणमान्य नागरिकों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु शपथ रासेयो सहायक डॉ दीपक रजने द्वारा दिलाई गई। अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा हमारा वोट बहुमूल्य है इसका उपयोग करने हेतु डॉ मनमोहन द्विवेदी के निर्देशन में मानव श्रृंखला बनाकर मतदान हेतु प्रेरित किया। मतदाता रैली का आयोजन कपिल सेन, राज्य स्तर शिविरार्थी शेखर पैठारी, आशीष यादव, शनी चौहान, दलनायक विकास मर्सकोले, पूर्ति कीर, रोहिणी कीर, दलनायक प्रियांशी चौहान सहित लगभग 80 स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता रैली में भाग लिया। इस अवसर पर राजेश अहिरवार, वितुल सरियाम, धनराज पैठारी सहित अन्य उपस्थित रहे। इधर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत सोयत में भी मतदाता जागरूक रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरूआत स्कूल चौक से हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं रैली में शामिल हुए। रैली गांव के गणेश चौक, होली चौक से होते हुए वापस स्कूल चौक पर पहुंची। यहां पर छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। रैली के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन भी बोले गए। इस दौरान बीएलओ कुंवर सिंह पंवार सहित पंचायत सचिव हरिदास बैरागी, रोजगार सहायक बलवीर सिंह पंवार एवं अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।
बुधनी में मतदाता जागरूकता रैली आज –
बुधनी उप चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार लगातार मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में बुधनी में 9 नवंबर को सुबह 9 बजे से मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई है। रैली बुधनी के दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए तहसील में संपन्न होगी। रैली के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा और मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करने की अपील की जाएगी।