
सीहोर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान सीहोर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली 154 ग्राम पंचायतों में शुरू हुआ। ग्रामीण सरकार चुनने के लिए मतदाताओं ने भी अच्छा खासा उत्साह दिखाया। सुबह से ही महिला-पुरुषों सहित युवाओं की लंबी-लंबी लाइनें मतदान केंद्रों पर दिखाई दी। ज्यादातर मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे तक 25 प्रतिशत हो गया था। चुनाव शांति से सम्पन्न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन की टीम भी लगातार गश्त करती रही।
धूप में खड़े रहे मतदाता-
सीहोर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली कई ग्राम पंचायतों में बने मतदान केंद्रों पर अव्यवस्थाएं भी नजर आईं। मतदाताओं को धूप में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा तो वहीं पीने के लिए पानी की भी उन्हें परेशानियां हुई। सीहोर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जमुनिया टैंक में धूप में मतदाता खड़े रहे। इसी तरह ग्राम पंचायत मुंगावली के मतदाता भी मतदान केंद्रों पर धूप में खड़े नजर आए। हालांकि मतदान होने से मतदाताओं के चेहरों पर खुशी थी।
युवाओं में दिखा उत्साह-
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में भी खासा उत्साह दिखाई दिया। मतदान करने के लिए युवक- युवतियां घर से तैयार होकर निकले और उन्होंने मतदान केंद्र पर पहुंचकर कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। सीहोर जिले की ग्राम पंचायत जमुनिया टैंक के युवा मतदाता अर्जुन सिंह ने बताया कि वे पहली बार मतदान कर रहे हैं और वे चाहते हैं कि उनका मत ऐसे प्रतिनिधि को दें जो ग्राम के विकास के साथ-साथ युवाओं के लिए भी कुछ सोचे। अनुराधा ने बताया कि वे भी पहली बार मतदान कर रहीं हैं।