
सीहोर। पिछले कुछ दिनों से बेमौसम हो रही बारिश ने किसानों के माथों पर चिंता की लकीर खींच दी है। किसानों की आई हुई फसल एवं उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है। बेमौसम हो रही बारिश के कारण किसानों के खेतों एवं खलिहानों में पड़ी हुई फसल चौपट होने की कगार पर पहुंच गई है। मौसम की मार के कारण किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। उन्हें अब अपनी आगामी तैयारियों को लेकर भी चिंता सताने लगी है। इधर कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश के बाद राजस्व अधिकारियों ने किसानों के खेतों में पहुंचकर उनकी फसलों के नुकसान का आंकलन भी करना शुरू कर दिया है।
सीहोर जिलेभर में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बारिश, ओलों के साथ ही तेज हवा ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। कई क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं, चना एवं मसूर की फसलों को नुकसान हुआ है। कई किसानों ने अपनी फसलें काट ली है तो वे अभी खलिहान में पड़ी हुई है। इसके कारण भी बारिश से नुकसान है।
राजस्व अधिकारी पहुंच रहे खेतों में-