सीहोर वार्ड-30 में वॉटर पॉलिटिक्स: एक पक्ष की एसडीएम से शिकायत, तो दूसरे ने पार्षद का किया नागरिक अभिनंदन
गंदे पानी की शिकायत को पार्षद समर्थकों ने बताया झूठी अफवाह, बोले- वार्ड में पानी की कोई कमी नहीं

सीहोर। नगर पालिका के वार्ड नंबर 30 में पेयजल की स्थिति को लेकर दिलचस्प और विरोधाभासी नजारा देखने को मिला। एक ओर जहां कुछ वार्डवासियों ने गंदे पानी की सप्लाई को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, वहीं दूसरी ओर वार्ड के नागरिकों ने पार्षद प्रतिनिधि का साफा बांधकर भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।

शुक्रवार को आजम लाला के नेतृत्व में वार्ड 30 के कई निवासी एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि नलों से बदबूदार और सीवेज मिला पानी आ रहा है। आजम लाला ने इंदौर की एक दुखद घटना का हवाला देते हुए चेताया कि यदि पाइपलाइन की मरम्मत नहीं हुई तो यहां भी गंभीर बीमारियां फैल सकती हैं। प्रदर्शनकारियों का दावा है कि कई घरों में लोग पेट दर्द और उल्टी-दस्त से परेशान हैं। उन्होंने मांग की है कि पानी की लैब जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो।
पार्षद का किया अभिनंदन, अफवाहों का खंडन
दूसरी तरफ शनिवार रात को कस्बा सराय क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के स्थानीय नेताओं सहित आम नागरिकों ने निर्दलीय पार्षद इशरत जहां के प्रतिनिधि इरशाद पहलवान का साफा बांधकर और फूल मालाओं से अभिनंदन किया। नागरिकों और पार्षद समर्थकों ने गंदे पानी की खबरों को झूठी अफवाह और वॉटर पॉलिटिक्स करार दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग वार्ड को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
बताई वार्ड की स्थिति
अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने वार्ड की जल व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 30 में 6 स्थाई ट्यूबवेल, 4 हैंडपंप और 4 कुएं मौजूद हैं। यहां पार्वती नल जल योजना अंडरग्राउंड के साथ-साथ ट्यूबवेल के माध्यम से ओपन पाइपलाइन से भी घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाया जाता है। जल संकट के समय इसी वार्ड के ट्यूबवेलों से पूरे शहर में टैंकरों के जरिए पानी भेजा जाता है। वार्ड के लगभग 3500 लोगों को प्रतिदिन पर्याप्त पानी मिल रहा है।
बीमारी की बात को नकारा
पार्षद प्रतिनिधि के समर्थकों का कहना है कि वार्ड में पानी से बीमार होने की कोई भी शिकायत किसी परिवार से नहीं मिली है। पूर्व पार्षद शमीम अहमद, भाजपा नेता मजहर खान सहित कई गणमान्य नागरिकों ने कहा कि इरशाद पहलवान जनसेवा में तत्पर रहते हैं और समस्या आने से पहले ही उसका समाधान कर देते हैं।
अभिनंदन में ये रहे शामिल
इस अवसर पर शमीम अहमद, मजहर खान, अंसार पठान, हैदर मीर, शेरू भाई, तौसीफ पटेल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं जैसे सितारा बी, नसीमा बी, संगीता राय, रजनी राय और शाहिस्ता बी उपस्थित रहीं।



