
रेहटी। शारदीय नवरात्रि के दौरान सीहोर जिले के प्रसिद्ध धाम सलकनपुर में दूर-दूर से श्रद्धालु भक्त जहां पदयात्रा करके पहुंच रहे हैं तो वहीं वे कई संसाधनों से भी यहां पर पहुंचकर मां विजयासन के दरबार में अर्जी लगा रहे हैं। यहां आने वाले श्रद्धालु-भक्तों को पर्याप्त एवं शुद्ध पेयजल मिल सके, इसके लिए यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स एवं पावरमेक प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों को पर्याप्त शुद्ध जल मिल सके। सलकनपुर में नीचे कंपनी द्वारा पानी का स्टॉल लगाया जाता है। ये सेवा कार्य कंपनी द्वारा कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है। इस वर्ष भी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी जीएम गोदावर्थी विनोद कुमार के मार्गदर्शन एवं जनरल मैनेजर दिनेश कुशवाहा, सीनियर एचआर राहुल रघुवंशी, सर्किल इंचार्ज राम कुशवाहा, लोकेशन इंचार्ज नरेंद्र धाकड़, एचआर नितिन तोमर, एचआर प्रदीप राजपूत, जितेंद्र जादम, लखन नागर, प्रवेश शर्मा के नेतृत्व में लगातार सेवा कार्य किया जा रहा है। यह बता दें कि यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स एवं पावरमेक प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा सीएसआर गतिविधियों के तहत कई तरह के सेवा कार्य किए जाते हैं। इससे पहले कंपनी द्वारा नर्मदा नदी की सफाई का अभियान चलाया गया था तो वही मां बिजासन धाम सलकनपुर में भी सफाई अभियान चलाकर संपूर्ण मंदिर प्रांगण की सफाई की गई थी। रक्त शिविर भी लगाए तो वहीं अन्य तरह की सेवा कार्य भी कंपनी द्वारा लगातार किए जाते रहते हैं।