

हमारा जीवन सफल है। श्री अरोरा ने कहा कि सीहोर विधानसभा क्षेत्र में लगातार धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। ये आयोजन हमारी सनातन संस्कृति को बचाए हुए हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील भी की है कि वे ऐसे आयोजनों में शामिल होकर सनातन संस्कृति की रक्षा करें एवं अपने बच्चों को भी ऐसे संस्कार दें, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां भी ऐसे आयोजनों में सक्रिय रहे। श्री अरोरा ने इस दौरान ग्राम सोढ़ी में चल रहे 31 कुंडीय रूद्र महायज्ञ शिव परिवार प्राण-प्रतिष्ठा एवं संगीतमय श्रीराम कथा में शामिल होकर व्यासपीठ पर विराजमान आचार्या श्री दीदी का स्वागत, सम्मान भी किया। इसी तरह श्री अरोरा ने ग्राम सोढ़ी में चल रहे एकादश कुंडात्मक श्रीराम जानकी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा में शामिल होकर यहां भी व्यास पीठ की पूजा-अर्चना की एवं श्रीराम कथा वाचक आचार्य श्री कपिलजी महाराज का भी सम्मान किया। व्यास पीठों से भी श्री अरोरा को सम्मानित किया गया। इस दौरान अरोरा मित्र मंडल एवं समर्थक भी मौजूद रहे।