नाम नहीं काम चाहिए… बस स्टैंड से आनंद डेरी जाने वाला रोड का नाम बदला

सीहोर। नगर पालिका सीहोर द्वारा बस स्टैंड से आनंद डेरी जाने वाला रोड का नाम भी बदल दिया गया है। अब यह रोड इंदौर की लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम से जाना जाएगा। नगर पालिका ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर द्वारा धनगर समाज के प्रदेशाध्यक्ष केशर सिंह बगोरिया, जिलाध्यक्ष राजकुमार धनगर, प्रदेश महासचिव आरके धनगर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री मधुसुदन धनगर आदि की मांग पर शीघ्रता से अमल करते हुए बस स्टैंड से डेरी तक जाने वाले इस मार्ग का नाम लोकमाता के नाम होगा। साथ ही रोड के नए नाम के शिलापट का अनावरण भी कर दिया गया है। हालांकि अब सीहोरवासी यह भी कह रहे हैं कि नाम नहीं उन्हें अब सीहोर में विकास कार्य चाहिए। विकास कार्यों के लिए सीहोर नगर पालिका को करोड़ों रूपए की राशि मिली, लेकिन विकास कार्य कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। सीवन नदी सहित नगर के सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों रूपए की राशि आवंटित हुई थी, लेकिन विकास नहीं किया गया।

Exit mobile version