Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

मौसम का यू टर्न: कार्तिक में सावन जैसी वापसी, अब कड़ाके की ठंड की तैयारी!

सीहोर। ठंड की आहट देने वाले कार्तिक मास में जिले का मौसम पूरी तरह से पलट गया है। जहां सामान्यत: इस समय ठंड दस्तक देने लगती है, वहीं रविवार को जिले में सावन जैसी झमाझम बारिश का दौर चला। लगातार हो रही इस बारिश ने लोगों को हैरान कर दिया। सुबह से शुरू हुई झड़ी में केवल आधे घंटे का ही ब्रेक रहा और दिनभर में लगभग 1 बारिश दर्ज की गई। इधर मौसम विभाग ने आज भी जिले में बारिश की संभावना बताई है।
बीते दो दिनों से मौसम में यह भारी बदलाव कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण आया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि मानसून जिले से वापस जा चुका है, लेकिन इस असामान्य मौसमी बदलाव ने सबको चौंका दिया है। इस बारिश ने जिले के कुल वर्षा कोटे में मामूली इजाफा किया है। इस वर्ष अब तक जिले में 1094 एमएम बारिश दर्ज हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि 1167 एमएम से कम है।
ठंड की होगी जोरदार एंट्री
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह मौसमी परिवर्तन कम दबाव के क्षेत्र के कारण है। विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश का यह दौर थमते ही क्षेत्र के तापमान में तेज़ी से गिरावट आएगी। यानी यह बारिश अप्रत्यक्ष रूप से कड़ाके की ठंड की जोरदार एंट्री का संकेत दे रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button