
आष्टा। विगत दिनों पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रघुनाथसिंह भाटी के पिताश्री की आकस्मिक हुई मृत्यु उपरांत आयोजित शोकसभा में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के सुपुत्र भाजपा युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ग्राम ससली पहुंचे, जहां उनका विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर श्री मेवाड़ा ने भाजपा युवा नेता कार्तिकेय चौहान से राजनीतिक चर्चा कर उन्हें आष्टा आगमन के लिए आमंत्रित किया। तत्पश्चात्् स्वर्गीय श्री भाटी को श्रद्धांजली अर्पित की गई एवं ईश्वर से प्रार्थना की कि इस दुख की घड़ी में शोकसंतृप्त परिवार को शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपालसिंह इंजीनियर, पूर्व जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, परवेज अली, राजेश बनवट सहित अन्य लोग मौजूद थे।