रेहटी। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रेहटी तहसील के धनकोट में आयोजित समारोह मेें शामिल होने के लिए पहुंचे। इससे पहले वे भोपाल से कार द्वारा रवाना होकर मालीबांया चौराहे पर पहुंचे। यहां पर भाजपा के नेताओें ने उनकी अगवानी की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का फूलमाला पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया। यहां बता दें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री श्री तोमर की बेटी का विवाह धनकोट निवासी अनूप सिंह के बेटे नीरज सिंह के साथ संपन्न हुआ। विवाह समारोह ग्वालियर में रखा गया था। इसके बाद अब धनकोट में भी शादी के उपलक्ष्य में समारोह रखा गया है, जिसमेें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री श्री तोमर अपने समधी के घर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री श्री तोेमर शाम को समारोह मेें शामिल होंगे। वे संभवतः रात्रि विश्राम भी यहीं करेंगेे एवं सुबह यहां से रवाना होंगे।