गुजरात से कुबेरेश्वर धाम जा रहे थे, लेकिन बाईक को बचाने के चक्कर में पलट गई बस, बाबा भोलेनाथ ने बचाया

सीहोर। गुजरात से बस में सवार होकर श्रद्धालु सीहोर स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन तभी अचानक से सामने आ रही एक बाईक को बचाने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में बाईक चालक को गंभीर चोट आई है उसे फैक्चर भी हो गया है। बस में 28 यात्री सवार थे, इनमें से करीब 8-10 यात्रियों को मामूूली चोटेें आईं हैं। दो महिलाओें को गंभीर चोट आई है। इन्हें भी फैक्चर बताया जा रहा है। सभी घायलों को आष्टा के शासकीय अस्पताल ले जाया गया है। दुर्घटना के बाद यात्रियों ने कहा कि उन्हें बाबा भोलेनाथ ने बचाया।
जानकारी के अनुसार भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर चाचरसी जोड़ पर गुजरात से आ रही एक यात्राी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। बस में 28 यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही आष्टा एवं पार्वती पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान भी घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायल हुए यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया।
कुबेरेश्वर धाम आ रही थी बस-
गुजरात से चलकर बस सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम आ रही थी। यहां पर सभी दर्शन करने के लिए आ रहे थे, लेकिन अचानक सामने से आई एक बाईक को बचाने के लिए चक्कर में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और अनियंत्रित होकर पलट गई।