Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

पंडित प्रदीप मिश्रा एवं धीरेंद्र शास़्त्री को लेकर ये क्या बोल गए सज्जन सिंह वर्मा, जला डाला पुतला

आष्टा। कांग्रेस के जिम्मेेदार एवं वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा आजलकल अपने पर काबू नहीं रख पा रहे हैं। यही कारण है कि अनर्गल बयानबाजी उनके लिए मुसीबत बनती जा रही है। अब पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा एवं बागेश्वरधाम वाले धीरेंद्र शास्त्री कोे लेकर मंच से टिप्पणी कर दी। इस टिप्पणी का असर यह हुआ कि हिन्दू उत्सव समिति, सकल हिन्दू समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनोें ने उनका विरोेध किया। आष्टा में तो जहां एक दिन पहले ही कांग्रेस नेताओें, कार्यकर्ताओें ने सज्जन सिंह वर्मा का पुतला जलाया था तोे वहीं एक बार फिर हिन्दू उत्सव समिति व सकल हिन्दू समाज द्वारा फिर से सज्जन सिंह वर्मा का पुतला फूंका गया। साथ ही मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाकर उनका विरोध भी किया गया।
मध्यप्रदेश में इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होना है। इससे पहले जिलेभर सहित जगह-जगह धार्मिक आयोजन भी होे रहे हैैं। ऐसी ही एक धार्मिक आयोजन में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होेंने मंच से सीहोेर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा एवं बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ संतों द्वारा दुकानदारी खोलने की बात कह डाली। इसके बाद तोे यह बयान आग की तरह फैल गया औैर सज्जन सिंह वर्मा का विरोध भी शुरू हो गया। इस बयान के बाद सबसे पहले विरोेध में हिंदू उत्सव समिति आष्टा उतरी। हिन्दू उत्सव समिति आष्टा के अध्यक्ष भविष्य कालू भट्ट एवं सकल हिन्दू समाज अध्यक्ष सुरेश सुराणा सहित समाज के सैकड़ों लोगों ने कॉलोनी चौराहे पर एकत्रित होकर विरोध करते हुए सज्जन सिंह वर्मा का पुतला दहन किया। उसके पूर्व उन्होंने सज्जन वर्मा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष भविष्य कालू भट्ट का कहना है कि सज्जन सिंह वर्मा का नाम भले ही सज्जन सिंह वर्मा हो, लेकिन वह भाषा दुर्जन वर्मा की तरह अमर्यादित बोलते हैं। किसी भी सार्वजनिक या राजनीतिक मंच से साधु-संतों को लेकर ऐसी बयानबाजी हिंदू समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। अब जगह-जगह उनका विरोध स्वरूप पुतला दहन किया जाएगा। यहां बता दें कि इससे पहले सज्जन सिंह वर्मा का कांग्रेस के लोगों ने ही एक दिन पहले आष्टा विश्राम गृह के सामने विरोध करते हुए उनका पुतला दहन किया था और नारेबाजी की थी। इसकी आंच अभी ठंडी भी नही हुई थी कि फिर से सज्जन सिंह वर्मा का पुतला जलाया गया। पुतला दहन के दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। इसमें भविष्य कालू भट्ट हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष आष्टा, सकल हिंदू समाज अध्यक्ष सुरेश सुराणा, पार्षद रवि शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, मुकेश नामदेव, आनंद गोस्वामी, रामभाई, कालू सोनी, मनोहर भोजवानी सहित सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button