गेहूं उपार्जन केंद्रों का शुभारंभ, कलेक्टर ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
- किसानों को कराना होगा स्लॉट बुक

सीहोर। जिलेभर में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए गेहूं उपार्जन केंद्रों का पूजा-पाठ के साथ शुभारंभ हो गया। इस दौरान रेहटी तहसील में 29 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों का जिला सहकारी बैंक शाखा रेहटी के शाखा प्रबंधक रघुवीर मालवीय सहित समितियों के प्रबंधकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुभारंभ हुए। अब किसानों को स्लॉट बुक कराकर अपनी उपज इन केंद्रों पर ले जानी होगी। इधर कलेक्टर बालागुरू के. ने दोराहा स्थित मां हरसिद्धी वेयर हाउस तथा श्यामपुर स्थित शुभमश्री वेयर हाउस में बनाए गए गेहूं उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उर्पाजन की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने मॉइश्चर मशीन पर गेहूं के नमी के स्तर का परीक्षण तथा इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे में गेहूं के वजन का भी परीक्षण किया। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र में उपार्जन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही किसानों के लिए बैठने के उपयुक्त स्थल, पेयजल, छाया, पंखा आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विक्रय के लिए उपज लेकर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। यदि कोई कठिनाई या समस्या आए तो उसका तत्काल निराकरण किया जाए। इसके अलावा डीडीए केके पाण्डे एवं डीएमओ प्रशांत बामनकर ने अहमदपुर तथा चरनाल स्थित उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम नॉन सुशील पंडित, नायब तहसीलदार रिया जैन तथा अर्पित मेहता, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आकाश चंदेल उपस्थित थे।
पूजा-पाठ के साथ केंद्रों का शुभारंभ-
सीहोर जिले की रेहटी तहसील में किसानों के लिए 29 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों का शुभारंभ भी कर दिया गया है। इस दौरान जिला सहकारी बैंक शाखा रेहटी के प्रबंधक रघुवीर मालवीय सहित समितियों के प्रबंधकों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इन केंद्रों का शुभारंभ कराया गया। इस दौरान किसानों को भी आमंत्रित किया गया। अब किसान अपना स्लॉट बुक कराकर यहां पर अपनी उपज ला सकेंगे।
एफएक्यू खरीदी के लिए उपार्जन समिति के सदस्यों की ड्यूटी लगाई-
जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 5 मई तक किया जाना है। कलेक्टर बालागुरू के. ने जिले के निर्धारित उपार्जन केन्द्रों पर एफएक्यू खरीदी किए जाने एवं उपार्जन केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के लिए जिला उपार्जन समिति के सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा जारी आदेशानुसार कृषि उपज मंडी समिति के सचिव नरेंद्र कुमार माहेश्वरी, प्रभारी उपायुक्त सहकारिता सुनील सक्सेना, प्रभारी महाप्रबंधक डीसीबी मनोज शर्मा, जिला प्रबंधक एमपीएससीएससी सुनील पंडित, जिला विपणन अधिकारी प्रशांत बामनकर, जिला प्रबंधक एनआरएलएम दिनेश बर्फी, उपसंचालक कृषि केके पांडे, शाखा प्रबंधक एमपीडब्ल्यूएलसी दीप्ति सिंह और जिला उपार्जन प्रभारी आकाश चंदेल शामिल हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत किसान पंजीयन की अंतिम तिथि को दृष्टिगत रखते हुए शेष किसानों के अधिक से अधिक पंजीयन कराएं और रबी उपार्जन नीति अनुसार एफएक्यू गेहूं खरीदी की जाए, साथ ही प्रतिदिन खरीदी की गई गेहूं की मात्रा का आरटूटी गोदाम के अंदर परिवहन, हैंडलिंग चालान तथा स्वीकृत अनुसार ईपीओ (खरीदी दिवस) में शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। नियुक्त जिला अधिकारी आवंटित उपार्जन केन्द्रों पर शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का कढ़ाई से पालन करते हुए एफएक्यू गेहूं खरीदी कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें।