5 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य के लिए गेहूं खरीदी शुरू, सेंटरों पर पूजा के साथ हुआ शुभारंभ

- सीहोर जिले में 210 खरीदी केंद्रोें पर होगी किसानोें से गेहूं की खरीदी

सीहोर-रेहटी। सीहोर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का कार्य 25 मार्च से शुरू हो गया। इससे पहले गेहूं खरीदी सेंटरों पर विधिवत पूजा- अर्चना की गई। इसके बाद गेहूं तुलाई का कार्य शुरू किया गया। सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रूपए तय किया गया है एवं सीहोेर जिले में इस बार 5 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। गेहूं खरीदी के लिए सीहोर जिलेभर में 210 से अधिक गेहूं खरीदी सेंटर बनाए गए हैं। रेहटी तहसील में दो दर्जन से अधिक खरीदी केंद्रों पर पूजा के साथ गेहूं खरीदी का कार्य शुरू किया गया। अब किसान अपने स्लॉट बुकिंग के अनुसार इन सेंटरों पर अपनी उपज लेकर पहुंच सकेंगे।
जिले में 210 खरीदी केन्द्रों पर खरीदी की जाएगी-
सीहोर जिले के किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य 25 मार्च से प्रारंभ किया जाएगा। किसानों से अच्छी गुणवत्ता (एफएक्यू) के गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रूपए प्रति क्विंटल से खरीदा जाएगा। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 25 मार्च से 10 मई तक किया जाएगा। जिले में किसानों से 210 खरीदी केन्द्रों पर फसल की खरीदी की जाएगी।
गेहूं की खरीदी सोमवार से शुक्रवार तक-
किसानों से गेहूं उपार्जन सप्ताह में 5 कार्य दिवस में की जाएगी। गेहूं खरीदी के लिए सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 से रात 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही किसान तौल पर्ची शाम 6 बजे तक जारी की जाएगी। जिन किसानों की उपज की तौल किसी कारण से सोमवार से शुक्रवार के बीच नहीं हो सकेगी उनकी तौल शनिवार को की जाएगी। शनिवार एवं रविवार को शेष फसल का परिवहन, भंडारण, लेखा का मिलान तथा अस्वीकृत स्कंध का अपग्रेडेशन की जाएगी।
किसान स्लॉट बुकिंग कराएं और फसल का विक्रय करें-
किसानों को फसल विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग करानी होगी। इसके बाद एसएमएस के माध्यम से किसान के मोबाइल पर जानकारी भेजी जाएगी। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत, सत्यापित किसान स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाईन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे तथ उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं। स्लॉट बुकिंग के लिए किसान के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा। किसान द्वारा उपज विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग उपार्जन के अंतिम 10 दिवस को छोड़कर की जा सकेगी एवं स्लॉट की वैधता अवधि 7 कार्य दिवस होगी।
भाजपा नेताओें की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ-
रेहटी तहसील के प्रगति वेयरहाउस सहित अन्य सेंटरों पर पूजा-अर्चना के साथ तुलाई कार्य शुरू हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामनारायण साहू, अनार सिंह चौैहान, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी, भाजपा नेता एवं ग्राम पंचायत सगोनिया के सरपंच प्रतिनिधि गोपाल मुकाती, पुरूषोत्तम यादव, जनपद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश लोवंशी, भाजपा नेता स्वरूप सिंह पटेल, ग्राम पंचायत सोेयत के सरपंच हरिओम इवने, पूर्व सरपंच रामकृष्ण यादव, अशोक पंवार, वेयर हाउस मालिक प्रीतम सिंह पटेेल, जिला सहकारी बैंक रेहटी के प्रबंधक रघुवीर मालवीय, विजय सिंह टेकाम, गोपाल सिंह चौैहान, रामदीन पटेेल सहित बड़ी संख्या में किसान मौैजूद रहे।
इनका कहना है-
सीहोर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य 25 मार्च से शुरू किया जा रहा है। इसके लिए जिलेभर में 210 खरीदी सेंटर बनाए गए हैं, जिन पर किसान अपने स्लॉट बुकिंग के अनुसार अपनी उपज लाकर तुलाई करवा सकेंगे। गेहूं खरीदी का कार्य सहकारी समितियों के माध्यम सेे कराया जा रहा है। सभी खरीदी सेेंटरोें पर तौैल कांटे, पर्याप्त वारदाने, पेयजल सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैैं। सभी किसान अपनेे-अपनेे स्लॉट के अनुसार अपनी उपज लेकर खरीदी केंद्रों पर पहुंचे।
– सुनील वोहित, जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम, सीहोर

Exit mobile version