Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

DIG यहां पहुंचे तो की थाना स्टाफ की वाहवाही, दिए ये निर्देश

सीहोर। प्रदेशभर में कानून व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए लगातार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थानों का निरीक्षण किया जा रहा है। प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थानों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा भी ले रहे हैं तो वहीं थाना प्रभारियों के साथ स्टाफ को दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में भोपाल रेंज के

डीआईजी ओम प्रकाश त्रिपाठी ने भी सीहोर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के साथ जिले के रेहटी थाने एवं सलकनपुर चौकी में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने रेहटी थाने में थाना प्रभारी राजेश कहारे सहित समस्त स्टाफ से नए कानून के संबंध में चर्चा की तो वहीं थाने का रिकार्ड भी देखा। डीआईजी ओम प्रकाश त्रिपाठी ने थाने की व्यवस्थाओं और रिकॉर्ड को लेकर थाना प्रभारी राजेश कहारे सहित समस्त स्टाफ की तारीफ की तो वहीं नए कानूनों को बेहतर तरीके से लागू करने के संबंध में दिशा-निर्देश भी दिए। भोपाल रेंज डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी एवं सीहोर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सलकनपुर पहुंचकर चौकी का भी निरीक्षण किया तो वहीं उन्होंने कंट्रोल रूम की भी व्यवस्थाएं देखी। यहां पर भी उन्हें व्यवस्थाएं बेहतर नजर आई और उन्होंने इसकी भी तारीफ की। इस दौरान एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर, रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे, सलकनपुर चौकी प्रभारी भवानी सिंह सिकरवार सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
सीहोर कोतवाली थाना पुलिस भी लूट चुकी है वाहवाही –
इससे पहले सीहोर जिले की सीहोर कोतवाली थाना पुलिस भी वरिष्ठ अधिकारियों की प्रशंसा प्राप्त कर चुकी है। पिछले दिनों रात्रिकालीन।कांबिंग गश्त के दौरान प्रदेश के पुलिस मुखिया खुद सीहोर के कोतवाली थाने में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यहां पर रिकॉर्ड भी देखा तो वही व्यवस्थाएं भी देखी थी। डीजीपी सुधीर सक्सेना सीहोर कोतवाली थाने की व्यवस्था को देखकर गदगद भी हुए थे और उन्होंने थाना प्रभारी गिरीश दुबे सहित स्टाफ की तारीफ भी की थी। अब भोपाल रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी ने रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे सहित स्टाफ की तारीफ की है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button