कुत्ते की शिकायत की तो बैंक गार्ड ने बरसाईं गोलियां, जीजा—साले की मौत
इंदौर में गोलीकांड, हमले में छह घायल

इंदौर। मिनी मुंबई कहा जाने वाला इंदौर अब क्राइम के मामले में भी मेट्रो शहरों की बराबरी पर आता जा रहा है। गुरुवार रात कृष्णा बाग कॉलोनी इलाके में कुत्तों के घुमाने को लेकर हुए विवाद में एक बैंक गार्ड ने अपने पड़ोसियों पर 12 बोर की लाइसेंसी बूंदक से गोलियां बरसा दीं। गार्ड ने घर की छत से पहले हवाई फायर किए, फिर अचानक भीड़ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है। मृतक रिश्ते में जीजा—साले हैं। 6 अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है मामला
आरोपी राजपाल सिंह राजावत बैंक ऑफ बड़ौदा में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। गोलीकांड में 37 साल के विमल आमचा और उसके 26 साल के साले राहुल वर्मा की मौत हुई है। राहुल की पत्नी ज्योति और इलाके में ही रहने वाले ललित गोडसे, कमल खेड़े, मोहित गोयल सहित छह लोग घायल हुए हैं। सभी को रात में उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मृतक विमल आमचा सैलून चलाता था। वहीं राहुल वर्मा प्राइवेट जॉब में था। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी राजपाल को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। वारदात में इस्तेमाल किया गया बंदूक और लाइसेंस भी जब्त कर ली गई है। आरोपी और मृतकों के घर आमने-सामने थे।
गुस्सैल स्वभाव का है आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी राजपाल गुस्सैल स्वभाव का है। अपने कुत्ते के प्रति वह थोडा सनकी है। उसकी शिकायत करने पर वह तैश में आ जाता था। इस बार भी कुत्ते को लेकर शिकायत की गई तो वह भडक गया और घर जाकर गैलरी से गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।