खनिज विभाग की टीम पहुंची तो रेत माफियाओं ने इधर-उधर दौड़ाए ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, कई पलटे
- सीहोर जिले के बाबरी नर्मदा घाट से निकाल रहे थे रेत, खनिज विभाग की टीम और रेत माफियाओं में हुई तीखी बहस

सीहोर। जिले की खनिज विभाग की टीम जब नर्मदा घाट बाबरी पहुंची तो नर्मदा से रेत निकाल रहे लोगों में हड़कंप मच गया। वे नर्मदा में नाव से रेत निकालकर ट्रॉलियों में भर रहे थे, लेकिन इसी दौरान टीम पहुंच गई। खनिज विभाग की टीम को देखते ही रेत से भरी एवं
खाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर रेत माफिया इधर-उधर भागे। कई टैÑक्टर-ट्रॉलियां तो खेतों में जाकर पलट गई। इस दौरान खनिज विभाग के अमले एवं रेत माफियाओं में तीखी बहस भी हुई। एक-दूसरे को देख लेने तक बात पहुंच गई। इसको लेकर जब खनिज विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई तो वे बात को टालते हुए नजर आए, वहीं रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि इसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुए हैं और उसमें यह सारा घटनाक्रम दिखाई एवं सुनाई दे रहा है। फिलहाल मामले में अब तक खनिज विभाग द्वारा रेत माफिया की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। कार्रवाई के दौरान जप्त टैÑक्टर-ट्रॉलियों सहित अन्य सामग्री को लेकर भी खनिज विभाग ने स्थिति साफ नहीं की है।