सीहोर। जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सलकनपुर के आसपास के जंगल में लगातार टाईगर और चीता देखा जा रहा है। पिछले 15 दिनों में तीन बार ये जंगली जानवर सलकनपुर के आसपास दिखाई दिए हैं। पहले टाईगर की चहलकदमी सलकनपुर के पास स्थित किसान महेंद्र सिंह ठाकुर के खेत में नजर आई थी। खेत में लगे सीसीटीव्ही कैमरों में यह टाईगर दिखाई दिया था। वहीं राहगीरों को जंगल में भी टाईगर दिखाई दिया था। अब सलकनपुर के पास चीता दिखाई दिया है। इसके भी वीडियो सामने आए हैं, जिसमें रात के समय यह चीता सलकनपुर के पास चहलकदमी करता हुआ दिखाई दे रहा है। जंगली जानवरों के मूवमेंट के कारण सलकनपुर आने वाले श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है। हालांकि वन विभाग के अमले ने मोर्चा संभाल रखा है और इन जानवरों की लोकेशन पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल चीते की चहलकदमी के कारण सलकनपुर सहित आसपास के ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने भी राहगीरों से अपील की है कि वे सुरक्षित चलें और अपने आसपास नजर रखें, ताकि जंगली जानवरों के हमलों से सुरक्षित रह सकें।