Newsआष्टाइछावरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

मां नर्मदा की पवित्रता एवं हो रहे अत्याचार के साथ आखिरी दम तक लड़ेंगे: विक्रम मस्ताल शर्मा

आंवलीघाट तट पर मां नर्मदा की पूजा के साथ नर्मदा सेवा सेना का सदस्यता अभियान शुभारंभ

रेहटी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा नर्मदा सेवा सेना के गठन की घोषणा के बाद अब मां नर्मदा की पूजा अर्चना, आरती के साथ ही नर्मदा सेवा सेना का काम भी शुरू हो गया। बुधनी विधानसभा के पवित्र मां नर्मदा तट आंवलीघाट से नर्मदा सेवा सेना के संयोजक अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों द्वारा मां नर्मदा की पूजा-अर्चना करके आरती की गई। इसके साथ ही अब नर्मदा सेवा सेेना का सदस्यता अभियान शुरू हो गया। इसके बाद नर्मदा सेवा सेना नर्मदा नदी से हो रहे अवैध रेत उत्खनन सहित नर्मदा नदी के संरक्षण, संवर्धन की सुरक्षा को लेकर काम करेगी। इसकेे अलावा नर्मदा नदी के किनारे पौधरोपण सहित अन्य कार्य भी किए जाएंगे। इससे पहले नर्मदा सेवा सेना को लेकर होशंगाबाद में भी कार्यक्रम का आयोेजन किया गया था। नर्मदा सेवा सेना के सदस्यता अभियान की शुरूआत से पहले नर्मदा तट आंवलीघाट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेेता, कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इसके बाद ब्राह्मणों द्वारा विधि-विधान से मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कराई गई। इस दौरान उपस्थित लोगोें द्वारा मां नर्मदा की जय-जयकार भी होती रही।
अब नहीं होने देंगे मां रेवा के साथ खिलवाड़: विक्रम मस्ताल शर्मा-
नर्मदा सेवा सेेना के संयोजक अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा कि अब तक तोे मां नर्मदा नदी के साथ लगातार अत्याचार किया जा रहा है। मां रेवा के आंचल को छलनी किया जा रहा है। लगातार अवैध उत्खनन किया जा रहा है, लेकिन अब हमारी नर्मदा सेवा सेना मां नर्मदा की सेवा में जुटेगी और नर्मदा नदी सेे हो रहे अवैध उत्खनन सहित नर्मदा नदी केे संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर कार्य करेगी। नर्मदा नदी कोे जिस तरह सेे अपवित्र बनाया जा रहा है वह किसी भी हालत में बर्दास्त नहीं करेंगे औैर मां नर्मदा की पवित्रता कोे कायम रखनेे के लिए हर स्तर तक लड़ेंगे। इसी को लेकर पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा नर्मदा सेवा सेेना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि हम सब पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देेशन, मार्गदर्शन में नर्मदा सेवा सेना तैयार करेंगे औैर अवैध उत्खनन सहित मां नर्मदा केे संरक्षण और संवर्धन की दिशा में कार्य करेंगे। इस दौरान नर्मदा नदी के किनारे पौधरोपण का कार्य कराया जाएगा तोे वहीं सरकार द्वारा फर्जी तरीके सेे लगाए गए करोड़ों पौधों का घोटाला भी सामनेे लाया जाएगा। इस अवसर पर बुधनी विधानसभा के कांग्रेस नेताओें सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
2025/08/21/Nimeni nu poate Evadarea din închisoare: doar Provocarea acestui puzzle îţi va pune mintea Descoperirea unui urs polar în 7 Cât de Care este diferența Doar cei