रेहटी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा नर्मदा सेवा सेना के गठन की घोषणा के बाद अब मां नर्मदा की पूजा अर्चना, आरती के साथ ही नर्मदा सेवा सेना का काम भी शुरू हो गया। बुधनी विधानसभा के पवित्र मां नर्मदा तट
अब नहीं होने देंगे मां रेवा के साथ खिलवाड़: विक्रम मस्ताल शर्मा-
नर्मदा सेवा सेेना के संयोजक अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा कि अब तक तोे मां नर्मदा नदी के साथ लगातार अत्याचार किया जा रहा है। मां रेवा के आंचल को छलनी किया जा रहा है। लगातार अवैध उत्खनन किया जा रहा है, लेकिन अब हमारी नर्मदा सेवा सेना मां नर्मदा की सेवा में जुटेगी और नर्मदा नदी सेे हो रहे अवैध उत्खनन सहित