
सीहोर। नगर के गांधी पार्क में राष्ट्रीय सदभावना एकता मंच और राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच द्वारा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर का अभिनंदन किया गया। राष्ट्रीय सद्भावना एकता मंच और मध्यप्रदेश मानव अधिकार मंच के अध्यक्ष नौशाद खान के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा नपाध्यक्ष का पुष्प मालाओं से सम्मान कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा की हादसे नहीं हो, इसके लिए जर्जर पुलों को दुरूस्त कराएंगे। भूमिगत जलस्त्रोत जीवित रहे इसके लिए सीवन, सीटू नदी की सफाई और गहरीकरण कराएंगे। स्वच्छता में नंबर वन आने के लिए ठोस कदम उठाएंगे। मंच के द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण भी शीघ्र कराएंगे। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित परिषद ने मात्र दस दिनों में ही शहर के विभिन्न वार्डों में पांच करोड़ रुपए से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर दिया है। अनेक वार्डों में निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं। अनेक निर्माण कार्यों के प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन को भेजे जा चुके हैं। सद्भावना एकता और मानव अधिकारों के लिए नौशाद खान के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
सुलभ शौचालय खुलवाने की मांग की-
राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच ने नपाध्यक्ष से जनहित और श्रद्धालुओं नमाजियों को ध्यान में रखते हुए हड्डी मिल पूर्ण रूप से बंद कराने, गांधी पार्क में बच्चों के झूले और कुर्सियां लगवाने सहित ओपन जिम खुलवाने, सभी वार्डों के पात्र नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने, शहर में बैठने या घूमने वाले सभी हाथ ठेले वालों से मात्र 10 रुपए ही तहबाजारी टैक्स लेने, शासन की ऋण योजना के तहत ठेले वालों, आॅटो वालों को सब्सिडी के साथ ऋण दिलाने और तहसील चौराहे पर सुलभ शौचालय खुलवाने की मांग की गई।
ये रहे मौजूद-
कार्यक्रम में पार्षद कमलेश राठौर, दिनेश कुशवाह, मुस्तफा अंजूम, कमलेश कुशवाह, डॉ. विकास राणा, अजहर बाबा, रिजवान पठान, अनोखेलाल, साजिद पठान, आमिर मौलाना खान, सेवा यादव, हरीश कौशल, सौरभ तिवारी, कैलाश यादव, रमेश राठौड़, ताराचंद प्रजापति, महान कौशल, तौसीफ, गवानी, आजम लाला, अयाज लाला, रवि यादव, हसीन, सलीम, जुबेर, आफताब अली, कृष्ण मालवीय, अनोखीलालजी वर्मा, जगन्नाथ सिंह, मेखलाल गोयल, चंदरसिंह मेवाड़ा, तुलसीराम जागडे, चुन्नीलाला मालवीय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।