सबके सहयोग से रेहटी नगर को स्मार्टसिटी बनाएंगे और स्वच्छता में नंबर वन पर लाएंगे: राजेंद्र मीना पटेल
सीहोर हलचल की नगर परिषद रेहटी के अध्यक्ष से खास बातचीत
Sumit Sharma
सुमित शर्मा 9425665690
रेहटी नगर के प्रथम नागरिक एवं नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल मानते हैं कि भाजपा का एक ही नारा है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास औैर सबका प्रयास। इसी को लेकर हम भी रेहटी नगर केे विकास कोे आगेे बढ़ाएंगेे और रेहटी नगर को स्मार्टसिटी बनानेे के साथ ही स्वच्छता मेें भी नंबर वन पर लाएंगे। ये सभी कार्य रेहटी नगरवासियोें के सहयोग एवं हमारी नगर परिषद के सम्मानीय साथियों के सहयोग से करेंगे। नगर परिषद अध्यक्ष कहते हैं कि मुख्यमंत्री जी ने रेहटी नगर को मिनी स्मार्टसिटी बनानेे की बात कही थी। अब हम इस मुहिम में जुटेेंगे और रेेहटी नगर के विकास को एक मॉडल के तौर पर विकसित करने का प्रयास करेंगे। राजेंद्र मीना पटेल कहतेे हैं कि सबसे पहली प्राथमिकता नगरवासियों की मूलभूत आवश्यकताएं हैं, जिनको पूरा करना है। इसके अलावा नगरवासियोें को पर्याप्त पेयजल, बेहतर सड़केें और सरकारी योजनाओें का लाभ मिले। यह भी हमारी प्राथमिकताओें में हैं। वे कहते हैं कि रेहटी नगर वासियों के लिए बेहतर पार्कोें का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं पार्कोें में टहले, मनोरंजन कर सकेें। नगरवासियोें के लिए हॉट बाजार को लेकर भी तैयारियां चल रही हैं। हमारी यह भी अहम प्राथमिकता है कि नगरवासियोें कोे बेेहतर हॉट बाजार उपलब्ध कराएं। हमारे नगर के युवाओं के लिए पुलिस भर्ती, आर्मी भर्ती सहित अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए दशहरा स्थित खेल मैदान में एक ट्रैक भी तैयार कराया जाएगा, ताकि युवा यहां पर अपनी तैयारियां कर सकें। नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल मानतेे हैं कि आज की युवा पीढ़ी 21वीं सदी की पीढ़ी है, इसलिए उसकी सोच के अनुसार रेहटी में एक शॉपिंग मॉल को लेकर भी कार्ययोजना है। नगर परिषद कार्यालय के नवीन भवन को लेकर भी तैैयारियां चल रही हैं। नवीन भवन नए बस स्टैंड के पास प्रस्तावित है और जल्द ही इसकी भूमि पूजन भी कराएंगे। वे कहतेे हैैं कि नागरिकों की सुविधा केे लिए सर्वसुविधायुक्त सुलभ काम्पलेेक्स का निर्माण भी कराया जाएगा। यह सुलभ काम्पलेक्स आधुनिक तरीके से तैयार कराया जाएगा। इसकेे अलावा नगर के चारोें तरफ स्वागत द्वार भी बनवाए जाएंगेे, ताकि रेहटी नगर में आने वाले लोेगोें कोे लगे कि वे एक आधुनिक शहर में प्रवेश कर रहे हैं। वे कहते हैं कि हमने घर-घर से गोेबर उठाकर गो काष्ठ बनाना भी शुरू किया है। इससे जहां लोगोें को रोजगार मिला तो वहीं गोबर का उपयोग भी एक अच्छे कार्य के लिए हुआ। इसके अलावा हमने नगर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी निभाने वाले सफाई कर्मियों को अब यूनिफार्म भी दी है, ताकि उनमेें एकरूपता नजर आए। राजेंद्र मीना पटेल का कहना है कि स्वच्छता अभियान में रेहटी नगर को नंबर वन पर लाना है। इसकेे लिए हमारी नगरवासियोें से भी अपील है कि वे हमारी इस मुहिम में हमारा सहयोग करें।