विंटर वेकेशन स्पेशल: छुट्टियों का आनंद और आस्था का संगम, इस बार अपनों के साथ घूमें सीहोर के ये खास पर्यटन स्थल

सीहोर। कड़ाके की ठंड की दस्तक के साथ ही शीतकालीन अवकाश शुरू हो चुके हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी से सुकून के पल चुराने के लिए यह समय सबसे शानदार होता है। यदि आप इन छुट्टियों में कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको दूर जाने की जरूरत नहीं है। हमारे अपने सीहोर जिले में धार्मिक आस्था से लेकर ऐतिहासिक गौरव और प्राकृतिक सुंदरता का ऐसा अनूठा संगम है, जो आपकी छुट्टियों को यादगार बना देगा।
भगवान के दर्शन से करें शुरुआत
सीहोर जिले की पहचान यहां के प्राचीन और जागृत देवस्थानों से है। विंटर वेकेशन में परिवार के साथ इन स्थलों पर जाना मानसिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा देता है।
चिंतामन सिद्ध गणेश मंदिर
उज्जैन के राजा विक्रमादित्य द्वारा स्थापित यह मंदिर देश के चार सिद्ध गणेश पीठों में से एक है। यहाँ की प्रतिमा जमीन में आधी धंसी हुई है। मान्यता है कि यहां उल्टा स्वास्तिक बनाने से बप्पा हर चिंता हर लेते हैं।

विंध्यवासिनी माता धाम सलकनपुर
विंध्य पर्वतमाला पर 800 फीट की ऊंचाई पर विराजमान माता बीजासन का दरबार भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र है। यहां आप सडक़ मार्ग, 1000 सीढय़िों या फिर रोपवे का आनंद लेते हुए माता के दर्शन कर सकते हैं।

कुबेरेश्वर धाम
पंडित प्रदीप मिश्रा के इस धाम ने सीहोर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है। यहां भगवान शिव के दर्शन और रुद्राक्ष का महत्व श्रद्धालुओं को देशभर से खींच लाता है।

हनुमान फाटक मंदिर
सीवन नदी के तट पर स्थित 9 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा के दर्शन बेहद खास हैं, जहां प्रभु की दृष्टि सीधे भगवान राम के चरणों पर पड़ती है।
मालवा का जलियांवाला
यदि आपको इतिहास और पुरानी वास्तुकला में रुचि है तो जिले के ये स्थल आपको बीते युग की याद दिलाएंगे।

कुंवर चैन सिंह की छतरी
देश की आजादी के लिए 1824 में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले शहीद कुंवर चैन सिंह की वीरता की गाथा यह स्थान सुनाता है। इसे मालवा का जलियांवाला बाग भी कहा जाता है।

सारू-मारू की गुफाएं
बुधनी के पास स्थित इन गुफाओं में सम्राट अशोक के समय के शिलालेख और स्तूप मौजूद हैं। यह बौद्ध काल की ध्यान साधना का प्रमुख केंद्र रही हैं।

ऑल सेंट्स चर्च
1838 में बना यह चर्च अपनी गोथिक शैली के लिए मशहूर है। स्कॉटलैंड के चर्च की तर्ज पर बना यह भवन वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है।
पिकनिक और एडवेंचर का मजा
सर्दियों की गुनगुनी धूप में प्रकृति के बीच समय बिताना किसे पसंद नहीं, सीहोर में इसके लिए भी बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं।

कोलार बांध
घने जंगलों के बीच बना यह जलाशय पिकनिक के लिए सबसे पसंदीदा जगह है। यहां की शांति और पानी का नजारा मन मोह लेता है।

अमरगढ़ जलप्रपात
एडवेंचर और ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए अमरगढ़ बेस्ट है। हालांकि यह मानसून में चरम पर होता है, लेकिन सर्दियों में यहां की हरियाली और शांति सुकून देती है।

क्रिसेंट वाटर पार्क
अगर आप बच्चों के साथ मस्ती करना चाहते हैं, तो आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस यह पार्क मनोरंजन का बेहतरीन केंद्र है।

Exit mobile version