इस app की मदद से आप बनेंगे फिट
लगातार वर्कआउट करने और डाइट पर कंट्रोल करने के बाद भी आपका Weight Loss नहीं हो रहा है? ये सवाल सबके सामने आता है। ऐसे में डेली रुटीन में कुछ बदलाव करके आप खुद को Fat से Fit बना सकते हैं। टेक्नोलॉजी के समय में आप कुछ ऐप को भी अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हो। ये ऐप आपका वजन कम करने में काफी मदद करेगी।
Lose It!App
Lose It यूजर फ्रेंडली वेट लॉस ऐप है। ये आपके कैलोरी काउंट और वेट ट्रैकिंग पर पूरा फोकस करती है। आपका शरीर का वजन, उम्र और हेल्थ गोल जानने के बाद ये ऐप वेट लॉस प्लान बनाकर आपको देती है। एक बार प्लान बनने के बाद आप अपने खाने का प्लान यहां देख सकते हैं। साथ ही ये ऐप आपको घर के नजदीक रेस्त्रां और ब्रांड की जानकारी देगा। इस ऐप का प्रीमियम फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको 9.99$ प्रति माह देना पड़ सकता है।
MyFitnessPal
वजन कम करने में कैलोरी काउंट का सबसे ज्यादा असर पड़ता है। MyFitnessPal ऐप ऐसे ही काम करते है जो आपके शरीर में कैलोरी काउंट करके उसे कम करने के लिए बार-बार सूचित करता है। इस ऐप की खासियत है कि इसका फोकस सबसे ज्यादा आपकी डाइट और कैलोरी काउंट पर ही रहता है। इस ऐप में बारकोड स्कैनर भी है जो आपको मिलने वाले खाने के बारे में जानकारी एकत्रित करके ये बता सकता है कि ये खाना फायदेमंद साबित होगा या नहीं।
Fitbit App
Fitbit App में आपकी वर्कआउट Habit को ट्रैक करने का फीचर होता है। ये आपके सारा दिन की एक्टिविटी की जांच करता है। यही वजह है कि इस ऐप को फॉलो करके आप फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ा सकते हो। इसमें आपके रोजाना के कदम, किलोमीटर और सीढ़ियों पर चढ़ना काउंट होता है। साथ ही ये आपकी हार्ट रेट को भी मापता है। यानी एक प्रकार से ये पूरी बॉडी की जांच को भी समय-समय पर करता रहता है। इसके अलावा आपको ये ऐप ये भी बताती रहती है कि आप अपने लक्ष्य से कितना दूर हो और आपको कितनी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।