
सीहोर। नर्मदा नदी के बुधनी पुल पर शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक अज्ञात महिला ने अचानक नदी में छलांग लगा दी। हालांकि यह घटना क्षेत्र के लोगों के लिए ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ वाली कहावत को सच साबित कर गई। पुल से गुजर रहे स्थानीय राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए पल भर की देरी किए बिना नदी में छलांग लगा दी और डूब रही महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी मुताबिक महिला ने बुधनी स्थित नर्मदा नदी पुल से छलांग लगाई। यह पूरा घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही वह नदी के पानी में जा चुकी थी। गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद कुछ लोगों की नजर महिला पर पड़ गई। बिना समय गंवाए लोगों ने शोर मचाया और तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। नदी के किनारे और पुल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर महिला को पानी से बाहर निकाला।
अस्पताल में भर्ती, पुलिस जुटी पहचान में
महिला को नदी से बाहर निकालने के तुरंत बाद उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही बुधनी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि महिला अभी सदमे में होने के कारण बोलने की स्थिति में नहीं है। इसलिए न तो उसकी पहचान हो पाई है और न ही आत्महत्या के प्रयास के कारणों का पता चल पाया है।