महिला बाल विकास कंप्यूटर ऑपरेटर संघ जिला सीहोर ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

सीहोर। महिला बाल विकास कंप्यूटर ऑपरेटर संघ जिला सीहोर द्वारा महिला एवं बाल विकास सीहोर के डीपीओ प्रफुल्ल खत्री को ज्ञापन सौंपा गया। सीहोर जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा अपनी मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष दुर्गेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले में 1 ऑपरेटर और पूरे जिले में 9 परियोजना है। जहां 9 कम्प्यूटर ऑपरेटर पदस्थ हैं जिनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कलेक्टर दर पर दैनिक वेतन भोगी का दर्जा प्राप्त कर श्रम विभाग के नियमानुसार वेतन दिया जाए। मध्यप्रदेश में महिला बाल विकास में कंप्यूटर ऑपरेटर पदस्थ हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अधिकारी और विभाग द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटरों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि विभाग में काम कम्प्यूटर ऑपरेटरों द्वारा ही किया जाता है और इतनी महंगाई होने के बावजूद अल्प वेतन में काम कर रहे हैं। फिर भी इनकी मांगों पर विभाग ध्यान नहीं दे रहा और न ही कोई अधिकारी इस पर अमल कर रहा है। ज्ञापन देने में महिला बाल विकास के जिलाध्यक्ष दुर्गेश विश्वकर्मा, जितेन्द्र ठाकुर, सविता प्रजापति, हरिओम, अखिलेश आदि उपस्थित थे।