Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीसीहोर

त्यौहार के दिन सीहोर में महिलाओं ने हाथों में थामा ‘अशुभ रंग’

सीहोर। देवउठनी ग्यारस के पावन अवसर पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। क्षेत्र की महिलाओं ने निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज की दोषपूर्ण डिजाइन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए, त्यौहार के दिन भी अशुभ माने जाने वाले काले झंडों को हाथों में थामकर मानव श्रृंखला बनाई।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासी पिछले कई महीनों से ब्रिज की सर्पाकार डिजाइन और सर्विस लेन की अनुपस्थिति जैसी गंभीर खामियों को लेकर लगातार विरोध जता रहे हैं। तमाम शांतिपूर्ण विरोधों बच्चों की सांप सीढ़ी स्पर्धा, वरिष्ठ नागरिकों का धरना, घरों पर काले झंडे के बावजूद असर नहीं हो रहा तो तो आज देवउठनी ग्यारस के दिन महिलाओं और बच्चों ने सडक़ों पर उतरने का निर्णय लिया। महिलाओं ने हाथों में काले झंडे लिए और बच्चों के साथ मिलकर विरोध की मानव श्रृंखला बनाई।
विधायक ने दिखाई नाराजगी
स्थानीय निवासियों के बढ़ते विरोध के बीच विधायक सुदेश राय ने भी खुलकर जनता के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने ब्रिज निर्माण एजेंसी के जिम्मेदारों के सामने तीखे तेवर दिखाए और सुरक्षा से किसी भी तरह के समझौते से साफ इनकार कर दिया। विधायक सुदेश राय ने कहा कि मुझे मेरी जनता की सेवा करनी है। यदि मेरी जनता में से किसी एक का भी एक्सीडेंट हुआ तो मैं यह एक्सेप्ट नहीं करूंगा। मैं ऐसा रोड थोड़ी बनवाऊंगा, जिससे मेरी जनता का ही नुकसान हो, भगवान मुझे भी तो सजा देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button