शराबी पतियों से परेशान महिलाओं ने किया थाने का घेराव, सौंपा ज्ञापन

रेहटी। रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत चकल्दी में गांव के अंदर संचालित शराब दुकान के कारण गांव की महिलाएं परेशान हैं। उनके पति आए दिन शराब पीकर उनके साथ मारपीट करते हैं एवं प्रताड़ित करते हैं। अब इन महिलाओं ने शराबी पति की प्रताड़नाओें से तंग आकर गांव में संचालित शराब दुकान को हटाने की मुहिम छेड़ दी है। इसको लेकर बड़ी संख्या में गांव की महिलाओं ने एकत्रित होकर कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा हनुमानजी के नेतृत्व में रेहटी थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा एवं शराब की दुकान को हटाने की गुहार लगाई, ताकि वे शांति से अपना जीवन जी सकें। महिलाएं अपने बच्चों को साथ लेकर थाने में पहुंची थीं। इन महिलाओं ने रेहटी थाने में पदस्थ एसआई राजू मकोड़ को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि गांव मेें शराब दुकान के कारण गांव के युवा एवं उनके घरोें के पुरूष आए दिन शराब पीकर जहां गांव मेें उत्पात मचाते हैैं वहीं वे घरों में देर रात पहुंचकर घर की महिलाओं के साथ जमकर मारपीट भी करते हैं। आए दिन उनके घरोें में लड़ाई-झगड़े होते हैं। इन महिलाओं ने कहा कि गांव में शराब दुकान होने से यहां से निकलने मेें भी परेशानियां होती हैं। लोगों का यहां पर जमघट लगा रहता है। महिलाओं ने पुलिस थानें में ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस से गुहार लगाई है कि गांव से शराब की दुकान को हटाया जाए। यदि नहीं हटाई गई तो वे धरना भी देंगी। महिलाओं के साथ कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा हनुमानजी भी थाने में मौजूद रहेे। उन्होंने भी पुलिस से चर्चा की एवं कहा कि जल्द से जल्द इन महिलाओं की परेशानियों कोे दूर किया जाए और गांव सेे शराब की दुकान को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना चलाई जा रही है, लेकिन दूसरी तरफ महिलाएं प्रताड़ित भी हो रही हैं।