
सीहोर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर शनिवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भोपाल संभाग प्रभारी और नागदा-खाचरौद विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को अभियान में सक्रियता से जुटने के निर्देश दिए।
बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, विधायक सुदेश राय और आष्टा विधायक गोपाल इंजीनियर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
बूथ पर कोई मतदाता परेशान न हो
बैठक की शुरुआत में जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने सभी पदाधिकारियों को प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सभी अपनी टीम के साथ इस अभियान में लग जाएं और प्रत्येक बूथ पर यह विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी मतदाता नाम जुड़वाने या सुधार करवाने में परेशान न हो।
बीएलओ तीन बार घर-घर जाकर करें सर्वे
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान ने जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों और पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए एसआईआर निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति को पुराने रिकॉर्ड को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट वोटर्स.ईसीआई. इन पर पुरानी मतदाता सूची देख सकते हैं।
डॉ. चौहान ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ तीन बार मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वे करें। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा है, वह भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकता है। नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6, हटवाने के लिए फार्म और सुधार या संशोधन के लिए फॉर्म 8 भरना होगा। उन्होंने निर्देशित किया कि भाजपा संगठन द्वारा मनोनीत किए गए बीएलए 1 रोजाना इस अभियान की जानकारी लें और मतदाता तथा निर्वाचन आयोग के मध्य सेतु की तरह काम करें। उन्होंने कहा कोई भी मतदाता का नाम इस प्रक्रिया में छूटें ना, इसलिए हमारे सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर लगने का बोलिए।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, विधायक सुदेश राय, विधायक गोपाल इंजीनियर, महामंत्री राजकुमार गुप्ता और धारासिंह पटेल मंचासीन रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला महामंत्री धारासिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी, बीएलए 1, मंडल अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।