रेहटी महाविद्यालय में रासेयो द्वारा नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

रेहटी। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय महाविद्यालय रेहटी द्वारा नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज प्राचार्या डॉ. अंजलि गढ़वाल के मार्गदर्शन में किया गया। संचालन डॉ. दीपक रजने द्वारा करते हुए नशा मुक्त पखवाड़े की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना तथा वर्तमान युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में जाने से रोकना है। मुख्य वक्ता राजाराम रावते एवं डॉ मंजुलता नागरे ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते हुए नशे से दूर रहने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समाज को नशे से दूर रहने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष कु. प्रियांशी चौहान एवं उपाध्यक्ष दीपक जाटव ने भी नशा मुक्ति को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुनीत कुमार मालवी ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस दौरान महाविद्यालय स्टॉफ के साथ ही बड़ी संख्या में कॉलेज छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Exit mobile version