
सीहोर। शासकीय महाविद्यालय रेहटी में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. महेंद्र मिश्रा ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान जीवन में मनुष्य अनेक बीमारियों से घिरा हुआ है और इनसे बचाव के लिए अच्छी जीवन शैली अपनाना अत्यंत आवश्यक है।
डॉ. मिश्रा ने एड्स को एक गंभीर और जानलेवा बीमारी बताते हुए कहा कि यह संक्रमण के माध्यम से फैलती है। उन्होंने एचआईवी संक्रमण के बाद मानव शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कैसे घटने लगती है, इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को एचआईवी संक्रमण से बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया और जोर देकर कहा कि समझदारी ही बचाव है।
इस दौरान विद्यार्थियों ने जागरूकता थीम पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसके माध्यम से एड्स से बचाव के संदेशों को कलात्मक ढंग से प्रदर्शित किया गया। इस आयोजन में डॉ. पुनीत कुमार मालवी, डॉ. दीपक रजने, डॉ. पारसनाथ बेले, राजाराम रावते सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।