सीहोर। राष्ट्रीय खेल दिवस महोत्सव के अंतर्गत शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में इन दिनों विभिन्न खेलों का आयोजन श्रद्धा भक्ति सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। गुरुवार को खेल परिसर में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस मौके पर यहां पर मौजूद केन्द्र के संचालक राहुल सिंह, प्रभारी नटवर कुशवाहा सहित अन्य खेल प्रेमियों ने यहां पर मौजूद पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। यहां पर चले दंगल में पहलवानों ने अपने विरोधी को पलक झपकते ही धूल चटा दी। देखने वालों ने दंगल का जमकर लुत्फ लिया। पहलवानों ने जमकर एक-दूसरे पर दांव-पेंच चले।