स्मार्ट मीटर की गलत वायरिंग ने मचाया तांडव, 50 घरों के उपकरण फुंके, टीम फरार

सीहोर। बिजली वितरण कंपनी द्वारा शहर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर एक बड़ी मुसीबत बन गए हैं। रविवार दोपहर कस्बा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 33 में स्मार्ट मीटर टीम की गंभीर लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गया, जिससे करीब 50 घरों के बिजली उपकरण जल गए। गलत वायरिंग के कारण तेज धमाके के साथ हुए फॉल्ट ने न केवल घरों में लगे टीवी, फ्रिज और पंखों को खराब कर दिया, बल्कि दो लोगों को करंट का झटका भी लगा। इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्मार्ट मीटर टीम तुरंत फरार हो गई।
बता दें रविवार दोपहर स्मार्ट मीटर टीम कस्बा में सिटी मीटर डीटीआर (डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर) लगा रही थी। इसी दौरान गलत तरीके से की गई वायरिंग के कारण एक जोरदार फॉल्ट हुआ। तेज धमाके के बाद कई घरों में बिजली के उपकरण जलने लगे और कुछ घरों में चिंगारियां भी निकलीं। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना इतनी अचानक हुई कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला।
यह सबसे बड़ी घटना
पूर्व पार्षद अशफाक खान ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू होने के बाद से ही इस तरह की छोटी-मोटी गड़बडिय़ां हो रही हैं, लेकिन यह सबसे बड़ी और खतरनाक घटना है। उन्होंने मांग की है कि बिजली वितरण कंपनी तुरंत खराब हुए उपकरणों का मुआवजा दे और जिम्मेदार टीम पर कार्रवाई करे।
मुआवजे की मांग
घटना से प्रभावित परिवारों ने विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ रोष व्यक्त किया है। उनका कहना है कि कंपनी की लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। वे अब मुआवजे की मांग को लेकर एकजुट हो रहे हैं और जल्द ही कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या रखेंगे।

Exit mobile version