News

14% डिस्काउंट के खरीद सकते हैं Realme C35

Realme ने कुछ ही समय में स्मार्टफोन मार्केट पर कब्जा कर लिया है। Realme का नया फोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो ये बिल्कुल सही समय है। क्योंकि Realme C35 पर भारी डिस्काउंट चल रहा है। इस स्मार्टफोन को करीब 14 हजार रुपए सस्ता खरीदा जा सकता है। Flipkart पहले ही इस स्मार्टफोन पर करीब 2 हजार रुपए की छूट दे रहा है। इसके अलावा भी इस पर बहुत सारे ऑफर्स चल रहे हैं जिन्हें हासिल करके आप कुल 14 हजार का डिस्काउंट ले सकते हैं।

Realme C35 (4GB+64GB) की MRP 13,999 रुपए है। 14% डिस्काउंट के बाद इसे 11,999 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ इस पर कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं। Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करने पर 5% Cashback मिल रहा है। साथ ही Flipkart Pay Later Card से पेमेंट करने पर 100 रुपए की छूट हासिल की जा सकती है। इसके अलावा जो इस पर सबसे बड़ा डिस्काउंट Exchange Offer पर मिल रहा है।

अगर आपके पास पुराना फोन अच्छी कंडीशन में है तो आप उसे Exchange Offer में 11,250 रुपए में वापस भी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए एक ही शर्त है कि आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए। अगर पुराने फोन की कंडीशन अच्छी नहीं है तो आपका पुराना फोन Exchange Offer में ज्यादा वैल्यू नहीं रखेगा। साथ ही कंपनी इस फोन पर 1 साल की वारंटी भी देती है और Accessories की 6 महीने की वारंटी दी जाती है।

Realme C35 में 6.6 Inch की Full HD+ Display मिलती है। कैमरे के लिहाज से भी ये बेस्ट है। इसमें 50MP+2MP+0.3MP कैमरा मिलता है। फोन में 8MP Front Camera मिलता है। बैटरी पर भी कंपनी ने काफी काम किया है। Realme के इस फोन में 5000 mAh Lithium Polymer Battery मिलती है। इस फोन में Unisoc Tiger T616 Processor है जो इस फोन की स्पीड को काफी अच्छी हो जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button