
सीहोर। सीहोर जिले के अहमदपुर क्षेत्र अंतर्गत बनखेड़ी टेकरी के पास एक बड़ा अजगर मिला। जब क्षेत्र के लोगों ने अजगर को देखा तो इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी, लेकिन जब काफी इंतजार करने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची तो क्षेत्र के लोगों ने टार्च की रोशनी में ही अजगर का रेस्क्यू किया और उसे बोरी में बंद कर दिया। इसी बीच अजगर देखने की जानकारी क्षेत्र सहित गांव में तेजी से फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। टार्च की रोशनी में अजगर को देखने की लोगों में होड़ लग गई। हालांकि इस दौरान लोगों को यह डर भी सता रहा था कि अजगर कही आबादी क्षेत्र में किसी के घर में ना घुस जाए। इस बात को ध्यान में रखते हुए कुछ लोगों ने टार्च की रोशनी में अजगर का रेस्क्यू किया और उसे बोरी में बंद कर दिया। मामले में डीएफओ का कहना है कि अजगर को वन विभाग के अमले ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।