फिल्मी स्टाइल में युवक पहुंचा प्रेमिका के घर, चलाई दनादन गोली, बेटी की मौत, मां घायल

- भैरूंदा का मामला, आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी

सीहोर। जिले के भैरूंदा में एक सनसनीखेज वारदात हो गई है। इसमें एक युवक फिल्मी स्टाइल में अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और दनादन तीन फायर कर दिए। इसमें युवती की मौत हो गई और बीचबचाव करने आए मां गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को सिविल अस्पताल भैरूंदा में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है। पुलिस ने घटना में जांच शुरू करते हुए आरोपी की तलाशी भी शुरू कर दी है। घटना रविवार को करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार भैरूंदा के नारायण सिटी में शिक्षक इंदर सिंह कीर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी दो बेटी एवं एक बेटा है। बताया जा रहा है कि उनकी बेटी आरती एवं रेहटी तहसील के ग्राम मट्ठागांव निवासी प्रभु दायमा का पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस प्रेम प्रसंग से आरती के परिजन खुश नहीं थे। आरती के पिताजी इंदर सिंह कीर ने इस संबंध में थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। फिलहाल मामला कोर्ट में विचाराधीन हैं। इसके बाद रविवार को करीब साढ़े आठ बजे प्रभु दायमा नारायण नगर भैरूंदा स्थित आरती के घर पहुंचा और तमंचे से दनादन तीन फायर कर दिए। इसमें दो गोलियां आरती को लगी, जबकि एक गोली आरती की मां को लग गई। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी आ गए, लेकिन जब तक आरोपी प्रभु दायमा मौके से फरार हो गया। घटना के बाद घायल मां-बेटी को भैरूंदा स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर आरती ने दम तोड़ दिया और उसकी मां ललिता कीर का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रभु दायमा और आरती आपस में रिश्तेदार भी हैं।
पिता ने की थी पहले भी शिकायत –
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया कि भैरूंदा के नारायण नगर निवासी इंदर सिंह कीर की पत्नी और बेटी पर प्रभु दायमा ने फायर किए हैं। इंदर सिंह कीर की बेटी आरती उम्र 20 वर्ष का प्रभु दायमा से पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर इंदर सिंह कीर द्वारा शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी है एवं मामले की जांच की जा रही है।