
सीहोर। प्रॉपर्टी बेचने में कमीशन को लेकर दो पक्षों में कहांसुनी हुई। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दो प्रॉपर्टी ब्रोकरों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
नगर के इंदौर नाका क्षेत्र में जमीन बेचने के कमीशन को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद सोहेल ने चाकू से दिनेश राय ओर मुर्तजा हुसैन पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों को काफी गंभीर चोटें आई हैं। दोनों प्रॉपर्टी ब्रोकरों को जिला अस्पताल सीहोर में भर्ती कराया गया है। जमीन बेचने के बाद कमीशन न देने की बात को लेकर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लेकर मामला पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।