स्वीमिंग पुल कैम्पस का उपयोग कर युवाजन संवारे अपना भविष्य : रायसिंह मेवाड़ा
आष्टा। नगरपालिका द्वारा नगर में वार्ड क्रमांक 18 स्थित मुगली रोड़ पर व्यवस्थित स्वीमिंग पुल का निर्माण कार्य करवाया गया है, जिसका निरीक्षण विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने नपा अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि हमारे नगर के लिए स्वीमिंग पुल का होना एक बड़ी बात है। काफी लंबे समय से नागरिकगण इससे वंचित है शीघ्रता से इसे चालू कर नागरिकों को इस सुविधा का लाभ दिलाए। विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने बताया कि उक्त स्वीमिंग पुल कैंम्पस में बड़ों के लिए तो स्वीमिंग पुल बना ही है, किंतु नन्हें बच्चों के लिए भी पृथक से स्वीमिंग पुल का निर्माण किया गया है, वहीं बेडमिंटन, वाॅलिवाल कोट भी इसमें शामिल किए गए है। श्री मेवाड़ा ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ ले, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने युवाओं से अपील की है कि तैराकी, बेडमिंटन, वाॅलिवाल जैसे विश्व प्रसिद्ध खेल में अपना व अपने नगर का नाम रोशन करने के उद्देश्य से इस सर्वसुविधायुक्त स्वीमिंग पुल कैंम्पस का अधिक से अधिक लाभ उठाकर खेल प्रतियोगिता में सहभागिता कर अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिका अदा करें, जो युवक-युवतियां खेल प्रतियोगिता में रूचि रखते है उनके लिए यह कैम्पस बहुत ही उपयोगी है इसका लाभ उठाकर युवक-युवतियां अपनी उम्मीदों पर खरा उतरकर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे। निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, पार्षदगण डाॅ. सलीम, कमलेश जैन, आरिस अली, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, रूपेश राठौर, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, उपयंत्री आदित्य तलनीकर सहित अन्य लोग मौजूद थे।